Moti Nagar Assembly Election Result 2025: मोती नगर सीट से बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Moti Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: मोती नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली 70 दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यहां से बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.

By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 12:05 AM

Moti Nagar Assembly Election Result 2025: मोती नगर सीट से बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. यहां से बीजेपी ने हरीश खुराना, आप ने शिव चरण गोयल और कांग्रेस ने राजेंद्र नामधारी को मैदान में उतारा है.

उम्मीदवारपार्टीवोट
हरीश खुरानाBJP
शिव चरण गोयलAAP
राजेंद्र सिंहकांग्रेस
अविनाश गुप्ताबहुजन समाज पार्टी
गौरव बोथराRight to Recall Party
महेश दुबेभारतीय लिबरल पार्टी
विजय कुमार शर्माराष्ट्रीय मानव पार्टी
विशाल साहनीवोटर्स पार्टी इंटरनेशनल
सनाउल्लाहराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
गौरी शंकरIndependent
सदरे आलमIndependent
हरीशIndependent

मोती नगर सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

2025 के चुनाव में मोती नगर सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से कुल 23 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें कुछ ने अपना नाम वापस ले लिया, तो कुछ के नामांकन खारिज कर दिए गए.

मोती नगर सीट का इतिहास
मोती नगर सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा था. लेकिन 2015 के बाद इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया. 1993 से 2013 तक यहां बीजेपी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. 1993 और 2003 में मदन लाल खुराना यहां से विधायक रहे. जबकि 1998 में अविनाश साहनी बीजेपी की टिकट से जीते थे. 2004 से 2013 तक सुभाष सचदेवा बीजेपी के विधायक रहे. उसके बाद पिछले दो चुनाव 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिव चरण गोयल यहां से जीते और विधायक बने.

Next Article

Exit mobile version