Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की है. बीते दिन आम आदमी पार्टी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में इस योजना को लागू करने पर मुहर लगाई थी. इसी कड़ी में सीएम आतिशी ने कहा है कि जल्द ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
सीएम आतिशी ने क्या कहा
शुक्रवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर कहा कि यह कल शाम को अधिसूचित किया गया था. अब, पंजीकरण प्रक्रिया पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि हम यह देखने का प्रयास करेंगे कि अगले 7 से 10 दिनों में महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाए. दिल्ली सरकार ही ऐसी सरकार है जो महिलाओं का दर्द समझती है, इसलिए यह मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जा रही है.
इन महिलाओं ने नहीं मिलेगा योजना का लाभ
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि जिन महिलाओं को विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन समेत अन्य सरकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है, उन्हें छोड़कर 18 साल की उम्र से ऊपर की सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिल रहा है. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनके पास दिल्ली का आधिकारिक वोटर आईडी होगा. महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए. महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए. 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को पहले ही दिल्ली सरकार कई पेंशन योजनाओं का लाभ दे रही है. महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.