Mundka Assembly Election Result 2025 : मुंडका सीट से बीजेपी को बड़ी बढ़त, करीब साढ़े 7 हजार वोटों से आगे

Mundka Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : मुंडका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र द्राल आगे चल रहे हैं. गजेन्द्र द्राल करीब साढ़े 7 हजार वोटों से अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसबीर कराला से आगे चल रहे हैं. अभी तक 12 राउंड की गिनती हो चकी है. यहां 25 राउंड की गिनती हो रही है. यानी 13 राउंड की काउंटिंग बची हुई है.

By Amitabh Kumar | February 8, 2025 1:03 PM

Mundka Assembly Election Result 2025: मुंडका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र द्राल आगे चल रहे हैं. गजेन्द्र द्राल करीब साढ़े 7 हजार वोटों से अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसबीर कराला से आगे चल रहे हैं. अभी तक 12 राउंड की गिनती हो चकी है. यहां 25 राउंड की गिनती हो रही है. यानी 13 राउंड की काउंटिंग बची हुई है.

उम्मीदवारों के नाम

उम्मीदवारपार्टीवोट
गजेन्द्र द्रालबीजेपीआगे
जसबीर करालाआपपीछे
धरमपाल लाकड़ाकांग्रेसपीछे
सुमन लता सेहरावतBahujan Samaj Partyपीछे
महावीरAll India Forward Blocपीछे
योगेन्द्र सिंह उर्फ ​​योगी माथुरAkhil Bharatiya Socialist Partyपीछे
सुनील कुमारNational Loktantrik Partyपीछे
संजय कुमार यादवRight to Recall Partyपीछे
संतोषIndian National Socialistic Actionपीछे
अंदीप द्रालIndependentपीछे

इस सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी (आप)ने जीत दर्ज की थी. मुंडका सीट दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट दिल्ली जिले में आती है. 2020 में मुंडका में कुल 53.78 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2020 में आप से धर्मपाल ने बीजेपी के मस्त्तर आजाद सिंह को 19158 वोटों के मार्जिन से हराया था.

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम मुंडका सीट

मुंडका सीट पर आप के सुखबीर सिंह दलाल ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 94,206 वोट मिले. बीजेपी के मास्टर आजाद सिंह को 53,380 वोट मिले थे. कांग्रेस के रीता शौकीन को 13,446 वोट मिले थे.

मुंडका सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी
गजेन्द्र द्रालबीजेपी
जसबीर करालाआप
धरमपाल लाकड़ाकांग्रेस
महावीरAll India Forward Bloc
योगेन्द्र सिंह उर्फ ​​योगी माथुरAkhil Bharatiya Socialist Party
सुनील कुमारNational Loktantrik Party
संजय कुमार यादवRight to Recall Party
संतोषIndian National Socialistic Action
अंदीप द्रालIndependent
सुमन लता सेहरावतबहुजन समाज पार्टी

मुंडका की जनसंख्या कितनी है?

2011 की जनगणना के अनुसार मुंडका की जनसंख्या 57,590 थी. पुरुषों की आबादी 56% और महिलाओं की 44% उस वक्त थी. मुंडका की औसत साक्षरता दर 78% थी. यह राष्ट्रीय औसत 74.04% से अधिक थी. इसमें पुरुष साक्षरता 75% थी जबकि महिला साक्षरता 65% थी.

Next Article

Exit mobile version