Mustafabad Assembly Election Result 2025: मुस्तफाबाद में बीजेपी को बढ़त, 11 हजार से ज्यादा वोटों से AAP प्रत्याशी पीछे

Mustafabad Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी यहां से बढ़त बनाए हुए है. पार्टी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | February 8, 2025 9:58 AM

Mustafabad Assembly Election Result 2025: दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी यहां से बढ़त बनाए हुए है. पार्टी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कड़ा मुकाबला हो सकता है. हालांकि शुरूआती आंकड़ों में बीजेपी काफी आगे चल रही है.

मुस्तफाबाद सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवारपार्टीवोट
अली मेहदीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसपीछे
अशोक कुमारबहुजन समाज पार्टीपीछे
अदील अहमद खानआम आदमी पार्टीपीछे
मोहन सिंह बिष्टभारतीय जनता पार्टीआगे
आशा चौधरीभारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टीपीछे
मोहम्मद उस्मान बख्शराष्ट्रीय जनमोर्चापीछे
मोहम्मद ताहिर हुसैनऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनपीछे

मुस्तफाबाद विधानसभा दिल्ली की 70 सीटों में से एक महत्वपूर्ण सीट है, जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मुस्तफाबाद में पुराना मुस्तफाबाद और नया मुस्तफाबाद जैसे प्रमुख इलाके आते हैं, जो इस सीट की पहचान को बनाते हैं.

2020 के विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद सीट पर कुल 15 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों के बीच था. इस चुनाव में AAP के हाजी युनूस ने बीजेपी के जगदीश प्रधान को 20,704 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार अली मेहदी ने 5,355 वोटों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. मुस्तफाबाद सीट पर इस चुनाव में लगभग 71% मतदान हुआ था, जिसमें कुल 262,750 मतदाताओं में से 185,792 लोगों ने वोट डाले.

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट का इतिहास कुछ खास पुराना नहीं है, क्योंकि यह 2008 में अस्तित्व में आई थी. पहले चुनाव में कांग्रेस के हसन अहमद ने बीजेपी के योगेंद्र कुमार शर्मा को महज 979 वोटों से हराया था. 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रभाव बढ़ा, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ, फिर भी हसन अहमद ने यह सीट बचाई. 2013 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के जगदीश प्रधान को 1,896 वोटों से हराया था.

2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत दर्ज की थी, लेकिन मुस्तफाबाद सीट बीजेपी के जगदीश प्रधान ने 6,031 वोटों के अंतर से जीत ली. अंततः 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाजी युनूस ने बीजेपी के प्रत्याशी जगदीश प्रधान को हराकर इस सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखा, और मुस्तफाबाद में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित की. इस सीट का चुनावी इतिहास दर्शाता है कि यहां की राजनीति में विभिन्न दलों का प्रभाव रहा है, और यह सीट हमेशा से कड़ी प्रतिस्पर्धा का केंद्र रही है.

Next Article

Exit mobile version