27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Najafgarh Assembly Election Result 2025: नीलम पहलवान ने दिखाया दम, बीजेपी का हुआ नजफगढ़, बुरी तरह पिटी AAP

Najafgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी नीलम पहलवान ने आप प्रत्याशी तरुण कुमार को बुरी तरह हरा दिया है. नीलम पहलवान को चुनाव में 100058  वोट मिले, वहीं आप प्रत्याशी को 72024 वोट मिले. नीलम ने आप प्रत्याशी को  28034 वोटों से हरा दिया है.

Najafgarh Assembly Election Result 2025: दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी नीलम पहलवान ने आप प्रत्याशी तरुण कुमार को बुरी तरह हरा दिया है. नीलम पहलवान को चुनाव में 100058  वोट मिले, वहीं आप प्रत्याशी को 72024 वोट मिले. नीलम ने आप प्रत्याशी को  28034 वोटों से हरा दिया है.

2025 के लिए विभिन्न दलों के उम्मीदवार

उम्मीदवार पार्टीवोट
तरुण कुमार आम आदमी पार्टीहारे
नीलम पहलवान बीजेपीजीते
सुषमा देवी यादव कांग्रेसहारे
रोहित बीएसपीहारे
मनोज कुमार निर्दलीयहारे
मांगे राम सांगवान निर्दलीयहारे

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

नजफगढ़ में निर्दलीय विधायकों का दबदबा रहा है. इस सीट पर कई बार निर्दलीय विधायक जीत कर सदन पहुंचे हैं. इस सीट पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. साल 2015 से इस सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतते आ रही है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. आप के कैलाश गहलोत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी नेता अजीत सिंह को हराया था. कैलाश गहलोत को 81,507 वोट मिले थे. जबकि, बीजेपी के अजीत सिंह खरखरी को 75,276 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार साहब सिंह को महज 2,379 वोट मिले थे.

नजफगढ़ विधानसभा सीट दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र 2008 में परिसीमन के बाद बना. नजफगढ़ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले में है. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जिसमें 9 अन्य विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें- मादीपुर, हरि नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और उत्तम नगर शामिल हैं. नजफगढ़ दिल्ली से बाहरी इलाकों में शामिल है इसकी सीमा हरियाणा से लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें