Loading election data...

राष्ट्रीय खेल दिवस : राष्ट्रपति आज पहली बार वर्चुअल तरीके से देंगे खेल पुरस्कार

कोरोना वायरस महामारी के बीच शनिवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खिलाड़ियों को पहली बार वर्चुअल तरीके से सम्मानित करेंगे. कोरोना काल में हो रहे सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2020 8:31 AM

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के बीच शनिवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खिलाड़ियों को पहली बार वर्चुअल तरीके से सम्मानित करेंगे. कोरोना काल में हो रहे सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं. खेल रत्न से सम्मानित होनेवाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि कोरोना ने जीवन में ठहराव ला दिया है, लेकिन मैं समारोह को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

  • समारोह में देश भर के 11 सेंटरों से 60 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

  • सात कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों व कोच को मिलेगा पुरस्कार

रोहित शर्मा समेत पांच को खेल रत्न मिलेगा : पहली बार पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न मिलेगा. इसमें रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) शामिल हैं. रोहित खेल रत्न पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है.

समारोह में शामिल नहीं होंगे रोहित और विनेश : रोहित शर्मा और विनेश फोगाट इस पुरस्कार समारोह में नहीं शामिल होंगे. रोहित शर्मा आइपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं, जबकि विनेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनके अलावा महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु बेंगलुरु और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनिका बत्रा पुणे से जुड़ेंगी.

खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को 25 लाख रुपये मिलेंगे : खेल रत्न भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर इसका नाम रखा गया है. हर साल देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को यह दिया जाता है. अब तक पुरस्कार के साथ खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपये और एक प्रतिमा दी जाती थी, लेकिन अब खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले को 25 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की गयी है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version