IRCTC Special Trains Guidelins : अनलॉक 1.0 के बाद बदला दिल्ली स्टेशन का एंट्री और एग्जिट प्लान, जानें
IRCTC Special Trains Guidelins : देशभर में 1 जून से शुरू हुई 100 जोड़ी ट्रेन में से 44 जोड़ी ट्रेन का ठहराव दिल्ली के पांच स्टेशनों पर किया गया है, जिसके मद्देनजर नॉर्थन रेलवे ने इन स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यह दिशानिर्देश जारी किया गया है.
नयी दिल्ली : देशभर में 1 जून से शुरू हुई 100 जोड़ी ट्रेन में से 44 जोड़ी ट्रेन का ठहराव दिल्ली के पांच स्टेशनों पर किया गया है, जिसके मद्देनजर नॉर्थन रेलवे ने इन स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यह दिशानिर्देश जारी किया गया है.
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार लोगों को स्टेशन परिसर में बिना टिकट के अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा, सभी यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जांच में सहयोग करना होगा. स्टेशन परिसर पर घुसने से पहले मास्क और सेनेटाइजर लाना अनिवार्य है. आइये जानतें हैं दिल्ली के पांचों स्टेशन पर इन और आउट का क्या प्लान है?
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन- नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री अजमेरी गेट और पहाड़गंज दोनों तरफ से एंट्री और एग्जिट कर सकते हैं. बस एंट्री और एग्जिट के समय दूरी बनाकर रखनी होगी. बता दें कि इससे पहले, एसी ट्रेन के यात्रियों को पहाड़गंज और समान्य कोच के यात्रियों को अजमेरी गेट से एंट्री मिल रही थी.
हजरत निजामुद्दीन- हजरत निजामुद्दीन आने वाले यात्रियों को मुख्य द्वार से ही एंट्री और एग्जिट दिया जायेगा. यहां पर यात्रियों के लिए सराय काले खां तरफ से बने दरवाजे बंद रखा जायेगा.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन- नयी दिल्ली स्टेशन पर जब भीड़ बढ़ी तो कई ट्रेन को पुरानी दिल्ली स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया. पुरानी दिल्ली स्टेशन पर जाने के लिए दो तरफ से रास्ते हैं. एक चांदनी चौक और दूसरा कश्मिरी गेट. रेलवे ने चांदनी चौक वाला दरवाजा खोल दिया है, जबकि कश्मीरी गेट वाला दरवाजा बंद रखा गया है.
सराय रोहिल्ला- सराय रोहिल्ला से दो जोड़ी ट्रेन प्रतिदिन गुजरेगी, जिस कारण रेलवे ने इसके नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है.
आनंद विहार रेलवे स्टेशन– आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने कै लिए पुराने एंट्री और एग्जिट नियम लागू होंगे. इसके अलावा, रेलवे ने दो सब-वे को रिजर्व रखा है, जिसमें एक से एंट्री और एक से एग्जिट कराया जा सके.
लगी रही लंबी कतारें– नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले दिन यात्रियों की लंबी कतारें दिखी. यहां पर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, जिसके कारण भीड़ ज्यादा रही. हालांकि बाकी स्टेशनों पर नयी दिल्ली की तुलना में भीड़ कम रही.
Posted By : Avinish Kumar Mishra