Tihar Jail: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंदियों द्वारा एक साथी कैदी का यौन उत्पीड़न किये जाने संबंधी खबरों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली सरकार और कारागार महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनएचआरसी ने मामले की जांच के लिए अपनी टीम को मौके पर भेजने का फैसला किया है.
आयोग द्वारा जारी किए एक बयान के अनुसार, तिहाड़ जेल में साथी कैदियों द्वारा 22 वर्षीय एक कैदी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने को लेकर 30 दिसंबर, 2022 को मीडिया में आयी खबरों पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया है. पीड़ित कैदी का इलाज चल रहा है. एनएचआरसी ने कहा कि अगर मीडिया में आयी खबर सही है तो यह पीड़ित के जीवन और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है.
एनएचआरसी की ओर से दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और कारागार महानिदेशक को जारी किए नोटिस के अनुसार, आयोग ने चार हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है. बयान में कहा गया है कि रिपोर्ट में पीड़ित के स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति, दोषी अधिकारियों और आरोपी कैदियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम और उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी देने को कहा गया है.
Also Read: Haryana: संदीप सिंह बर्खास्त और गिरफ्तार नहीं हुए तो हम बड़े पैमाने पर करेंगे विरोध, BKU नेता ने कहा