नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले में दोषी पवन गुप्ता के क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया. इस जघन्य अपराध के लिए पवन समेत चार दोषियों को मौत की सजा सुनायी गयी है. सभी दोषियों को मंगलवार को फांसी दी जानी है.
कोर्ट द्वारा क्यूरेटिव पिटीशन खारिज किये जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि कल चारों दोषियों को फांसी हो जाये. तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी भी कर ली है. जानकारी के अनुसार दोषियों को फांसी देने के लिए मेरठ के जल्लाद पवन को तिहाड़ जेल बुला लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह तिहाड़ के गेस्ट हाउस में ठहरा है. ऐसी सूचना भी है कि वह आज डमी पुतलों को फांसी पर लटकायेगा.
रविवार को तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक नवीन दहिया और अन्य दो जेलकर्मी मेरठ जेल गये थे और वहां जाकर उन्होंने जेल के अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय से मुलाकात की और पवन जल्लाद को साथ लेकर आये.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पवन जल्लाद को जनवरी माह में तिहाड़ जेल बुलाया गया था और उसने वहां फांसी देने का अभ्यास भी किया था, लेकिन उस वक्त फांसी टल गयी थी. अगर इस बार आज फांसी नहीं टली तो कल पवन जल्लाद निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका देगा.