तबलीगी जमात पर कसा दिल्ली पुलिस का शिकंजा, ‘निजामुद्दीन मरकज मामले में 83 विदेशी सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल’
Nizamuddin markaz, tablighi jamaat : निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी सदस्यों के खिलाफ साकेत हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों पर पेंडेमिक एक्ट के तहत दायर मुकदमा में यह चार्जशीट दाखिल किया गया है.
नयी दिल्ली : निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी सदस्यों के खिलाफ साकेत हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों पर पेंडेमिक एक्ट के तहत दायर मुकदमा में यह चार्जशीट दाखिल किया गया है.
Also Read: 200 से ज्यादा निजामुद्दीन तबलीगी जमात के लोग करेंगे प्लाज्मा डोनेट, ताकी स्वस्थ हो सकें कोरोना मरीज
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आज सुबह दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने निजामुद्दीन मरकज मामले में तबलीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने यह चार्जशीट दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में दाखिल की है.
मौलाना साद अब भी फरार- तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना बाद अब पुलिस के शिकंजे से बाहर है. पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है, लेकिन अब तक मौलाना हाथ नहीं आया. हालांकि कई बार ऑडियो जारी कर मौलाना साद ने समाज के लोगों तक अपना संदेश जरूर भेजा है.
20 को भेजा गया था जेल– इससे पहले, बीते महीने तबलीगी जमात से जुड़े 20 लोगों को यूपी के अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिनमें सहारनपुर से 12 और मुरादाबाद से आठ लोग शामिल थे. इन सभी पर पेंडेमिक एक्ट लगाया गया था. वहीं यूपी सरकार ने मेडिकल टीम को परेशान करने की खबर के बाद कुछ जमातियों पर रासुका भी लगाया था.
Also Read: तबलीगी जमात चीफ मौलाना साद का हुआ कोरोना टेस्ट, जानें क्या है रिपोर्ट में
जमात से जुड़े 2000 से अधिक मरीज पॉजिटिव– देशमें तबलीगी जमात से जुड़े तकरीबन 2000 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पूरे देश में मार्च के तीसरे हफ्ते के बाद में तबलीगी जमात के कारण मरीजों की संख्या तेजी से इजाफा हुआ था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मरकज के मुखिया मौलाना साद सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.