कोरोना से जंग : अखबार से कोरोना वायरस का खतरा नहीं : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अखबार, छूने, बांटने या पढ़ने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलता है. उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ लोग अखबार बांटने से इनकार कर रहे हैं, वहीं कुछ सोसाइटी में अखबार लानेवाले को मना किया जा रहा है.

By Pritish Sahay | March 26, 2020 1:47 AM

ब्यूरो, नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अखबार, छूने, बांटने या पढ़ने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलता है. उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ लोग अखबार बांटने से इनकार कर रहे हैं, वहीं कुछ सोसाइटी में अखबार लानेवाले को मना किया जा रहा है. यह दुखद है, क्योंकि मीडिया देश भर में लोगाें को जागरूक करने का काम कर रही है. साथ ही, लोगों को सुरक्षित रहने की जानकारी घर-घर तक पहुंचा रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देने के दौरान श्री जावड़ेकर ने यह बात कही.

प्रभात खबर में प्रिटिंग से लेकर अखबार बांटने तक सब सैनेटाइज्ड

कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट में प्रभात खबर अपने पाठकों के प्रति प्रतिबद्ध है. अखबारों के जरिये कोरोना वायरस (कोविड-19) नहीं फैलता. डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस के मुताबिक अखबार जैसी चीजें लेना सुरक्षित है. मॉर्डन प्रिंटिंग तकनीक पूरी तरह ऑटोमेटेड है. प्रभात खबर प्रिंटिंग से लेकर अखबार बांटने तक की प्रक्रिया में सेनेटाइजेशन का इस्तेमाल करता है. हॉकर सप्लाई चेन भी पूरी तरह सैनेटाइज्ड होती है. हर रोज सुबह सेंटर पर ही हॉकरों को सैनेटाइज्ड किया जाता है.

अखबार नहीं मिल रहा, तो हमें बतायें

अगर आपको प्रभात खबर की प्रति मिलने में परेशानी हो रही हो, तो अाप इसकी जानकारी संबंधित फोन नंबर पर हमें दें. हम तत्काल इसका समाधान करेंगे.

रांची संतोष वर्मा 9386391918

रामगढ़ सुनील कुमार 9471182951

डालटनगंज हैदर अली 7903209188

गढ़वा अमित सोनी 9693119583

हजारीबाग, विनोद राणा 9006263400

चतरा, कोडरमा

लोहरदगा विजय चौहान 7004527611

गुमला, सिमडेगा

अगर आपको प्रभात खबर की प्रति मिलने में परेशानी हो रही हो, तो अाप इसकी जानकारी संबंधित फोन नंबर पर हमें दें. हम तत्काल इसका समाधान करेंगे.

रांची संतोष वर्मा 9386391918

रामगढ़ सुनील कुमार 9471182951

डालटनगंज हैदर अली 7903209188

गढ़वा अमित सोनी 9693119583

हजारीबाग, विनोद राणा 9006263400

चतरा, कोडरमा

लोहरदगा विजय चौहान 7004527611

गुमला, सिमडेगा

प्रभात खबर एप करें डाउनलोड दिनभर रहें खबरों से अपडेट

अपना देश भी कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है. लिहाजा, लॉकडाउन का पालन करें. घरों में ही रहें. साथ ही प्रभात खबर एप डाउनलोड कर खुद को देश-दुनिया और अपने इलाके की हर पल की खबरों से अपडेट रहें.

Next Article

Exit mobile version