नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, जानिए अब किन्हें मिलेगी जानें की इजाजत
delhi noida border, delhi noida border rule, up plice : लॉकडाउन लागू होने की अटकलों के बीच यूपी पुलिस ने नोएडा-दिल्ली सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. नोएडा जाने के लिए अब लोगों को सिर्फ नोएडा प्रशासन द्वारा जारी पास से ही एंट्री दी जायेगी. इससेे पहले, दिल्ली सरकार द्वारा जारी पास वालों को भी एंट्री दी जाती थी. बताया जा रहा है कि यह फैसला नोएडा में शनिवार को कोरोनावायरस के 95 नये मरीज सामने आने के बाद किया गया है.
नयी दिल्ली : लॉकडाउन लागू होने की अटकलों के बीच यूपी पुलिस ने नोएडा-दिल्ली सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. नोएडा जाने के लिए अब लोगों को सिर्फ नोएडा प्रशासन द्वारा जारी पास से ही एंट्री दी जायेगी. इससेे पहले, दिल्ली सरकार द्वारा जारी पास वालों को भी एंट्री दी जाती थी. बताया जा रहा है कि यह फैसला नोएडा में शनिवार को कोरोनावायरस के 95 नये मरीज सामने आने के बाद किया गया है.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा-दिल्ली सीमा पर पहले से और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी गई है. सीमा क्रॉस करने वालों के लिए सिर्फ नोएडा प्रशासन का पास वैलिड होगा. इसके अलावा कोई अन्य पास वैलिड नहीं माना जायेगा. नोएडा पुलिस के इस एक्शन से नोएडा दिल्ली सीमा पर जाम देखने को मिला है.
दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार- नोएडा प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है. इससे पहले, नोएडा प्रशासन द्वारा सीमा सील किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया था, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया.
सुप्रीम कोर्ट 17 जून को करेगी सुनवाई- बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी दिल्ली-नोएडा-हरियाणा बॉर्डर सील होने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार से इसका कारण पूछा था, जिसके बाद केंद्र ने कहा था कि यूपी सरकार बॉर्डर नहीं खोलना चाहती है. वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नोएडा डीएम के आदेश की भी आलोचना की थी. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को है.
इधर दिल्ली में 10-49 बेड वाले नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग होम में तब्दील कर दिया गया है. यह फैसला राजधानी में बेड की कमी को देखते हुए लिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के इस निर्णय से राजधानी में कोरोनावायरस मरीजों के लिए 5000 से अधिक बेड उपलब्ध हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में हमारे अधिकारी हर नर्सिंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra