18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीन की डबल डोज लेने वालों को भी चपेट में ले रहा है ओमिक्रॉन, दिल्ली में आये इतने मामले

दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज यानी गुरुवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 64 से ज्यादा हो गई है.

Delhi Omicron Cases: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश क 16 राज्यों में फैल चुका है. देश भर में 271 लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज यानी गुरुवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 64 से ज्यादा हो गई है. दिल्ली में हालात ये है कि वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद भी लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ रहे हैं.

दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ओमिक्रॉन पीड़ितों की संख्या भी बढ़ रही है. आलम यह है कि कोरोना के टीका लिए हुए लोग भी नए वेरिएंट की चपेट में आ जा रहे हैं. दिल्ली के एलएनजेपी (LNJP) में ओमिक्रॉन के 34 मरीज अभी भर्ती है. सबसे खास बात है कि, सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.

गौरतलब है कि पूरी दुनिया के लिए नई मुसीबत बनता जा रहा कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट देश के 16 राज्यों में फैल गया है. देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 271 से पार कर गई है. आलम यह है कि संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र में 65 मरीज सामने आये है. जबकि दिल्ली में 64 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक, केरल और गुजरात में भी ओमिकॉन की दस्तक हो चुकी है.

पूरी दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. जर्मनी, ब्रिटेन, सिंगापुर, अमेरिका, इस्राइल समेत कई देशों में क्रिसमस के बाद पाबंदियां बढ़ जायेंगी. ओमिक्रोन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए जर्मनी ने क्रिसमस के बाद नये प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें