दिल्ली पुलिस में कोरोना का कोहराम, 300 से अधिक कर्मी वायरस से संक्रमित
Delhi Coronavirus Updates : दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं. हाल में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल यहां कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) समेत दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 300 से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. वे बल की विभिन्न ईकाइयों से हैं और आइसोलेट हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं. हाल में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी. एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना/सैनेटाइज करना चाहिए. इसमें कहा गया है कि जिन कर्मियों ने चिकित्सा वजहों से कोविड-19 रोधी वैक्सीन की खुराक नहीं ली है वे वैकसीनेशन के लिए फिर से चिकित्सकों की राय ले सकते हैं.
दिल्ली के तीन कारागारों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
इधर दिल्ली के तीन कारागारों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस संबंध में कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमित कैदी और कर्मी आइमें हैं औरसोलेट हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. जेल अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक संक्रमित पाए गए 46 कैदियों में से 29 तिहाड़ और 17 मंडोली जेल के हैं. संक्रमित पाए गए 43 कर्मचारियों में से तिहाड़ के 25, रोहिणी जेल के 12 और मंडोली जेल के छह कर्मचारी हैं.
Also Read: Coronavirus LIVE Updates: पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1,79,723 नए मामले, 146 मरीजों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारागार डिस्पेंसरी को ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ में तब्दील कर दिया गया है. तिहाड़ में स्थापित एक ऑक्सीजन संयंत्र भी जल्द काम करना शुरू कर देगा.
Posted By : Amitabh Kumar