Palam Assembly Election Result 2025: बीजेपी के कुलदीप सोलंकी आगे, आप उम्मीदवार शुरुआती रुझान में झटका
Palam Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई है. इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कुलदीप सोलंकी रेस में आगे चल रहे हैं. पालम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का फिलहाल वर्चस्व है. 2020 विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. 2015 में भी आप जीती थी. इस सीट पर आप नेता भावना गौड़ का दबदबा रहा है.
Palam Assembly Election Result 2025: दिल्ली के पालम विधानसभी सीट से बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. पार्टी उम्मीदवार कुलदीप सोलंकी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी के नेता जोगिंदर सोलंकी से 7000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 14वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. पालम में भी बीजेपी ने आप को फिलहाल पीछे छोड़ा हुआ है.
उम्मीदवार | पार्टी | वोट |
जोगिंदर सोलंकी | आम आदमी पार्टी | पीछे |
कुलदीप सोलंकी | बीजेपी | आगे |
मांगे राम | कांग्रेस | पीछे |
गीता | बीएसपी | पीछे |
मनु गौतम | पीपीआईडी | पीछे |
दिलीप कुमार | सीपीआई | पीछे |
प्रशांत चौहान | निर्दलीय | पीछे |
पालम विधानसभा सीट दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. पालम सीट पर भी 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. पालम विधानसभा सीट दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. इस लोकसभा सीट में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस सीट से बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने नये चेहरे को मौका दिया है. बीजेपी ने कुलदीप सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने इस सीट से मौजूदा विधायक भावना गौड़ की जगह जोगिंदर सोलंकी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से मांगे राम को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पालम विधानसभा सीट पर AAP का रहा है वर्चस्व
पालम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का फिलहाल वर्चस्व है. 2020 विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. 2015 में भी आप जीती थी. इस सीट पर आप नेता भावना गौड़ का दबदबा रहा है. बीते दो चुनावों में यहां से आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया है. साल 2020 में भावना गौड़ ने बीजेपी के विजय पंडित को 32 से ज्यादा वोटों से हराया था.
पालम विधानसभा सीट का सियासी समीकरण
1993 विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार धरम देव सोलंकी ने जीत दर्ज की थी. 1998 के चुनाव में कांग्रेस के महेंद्र यादव ने बीजेपी के धरम देव सोलंकी को हराया था. 2003 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से इस सीट पर कब्जा जमाया. धरम देव सोलंकी ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था. 2008 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से एक बार जीत दर्ज की. 2013 के चुनाव में धरम देव सोलंकी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी के भावना गौड़ को हराया. हालांकि 2015 के चुनाव में आप की भावना गौड़ ने वापसी की और धरम देव सोलंकी को हराया. 2020 में जब चुनाव हुआ, तो फिर से AAP की भावना गौड़ ने शानदार जीत दर्ज की और बीजेपी के विजय पंडित को हराया.