दिल्ली में पार्क और गार्डन खुले, इन गाइडलाइनों का करना होगा पालन

सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन के साथ आज से दिल्ली के सभी पार्क और गार्डन लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक और शाम को साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक पार्क और गार्डन खुलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2020 9:14 AM

सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन के साथ आज से दिल्ली के सभी पार्क और गार्डन लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक और शाम को साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक पार्क और गार्डन खुलेंगे.

फिलहाल पार्क और गार्डन में लोगों को सिर्फ टहलने की इजाजत होगी. उन्हें अभी ओपन जिम और योगा करने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग दे साथ साथ सरकार की गाइडलाइन का पूरे तरीके से पालन करना होगा. लोगों को पार्क या गार्डन में आने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली के लोगो को दुकान खोलने, दफ्तर जाने की शर्तों के साथ छूट मिली है. जिसके बाद कई दिनों से पसरे सन्नाटे के बाद दिल्ली में चहल पहल दिखी. हालाँकि बाजार और दफ्तर खुलने से कोरोना की रफ़्तार में भी इजाफा हो गया है. बुधवार को दिल्ली में 534 नए कोरोना के मरीज सामने आए. दिल्ली में अब तक 176 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 11 हजार का आंकड़ा पार कर गए है. कोरोना से 176 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लॉक डाउन में यह ढील खतरनाक भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version