Patel Nagar Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा की पटेल नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश रत्न ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के राज कुमार आनंद को 4049 वोटों से मात दी है. प्रवेश रत्न को कुल 57512 वोट मिले और राज कुमार आनंद के खाते में कुल 53463 वोट आए हैं. पटेल नगर सीट में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस सीट से कांग्रेस ने कृष्णा तीरथ, बीजेपी ने राज कुमार आनंद और आम आदमी पार्टी ने प्रवेश रतन को मैदान में उतारा है. राज कुमार आनंद जो यहां से मौजूदा विधायक हैं, आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसे आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था.
5 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
2025 के विधानसभा चुनाव में कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके बीच कड़ी टक्कर है.
उम्मीदवार | पार्टी | वोट |
राज कुमार आनंद | BJP | 53463 |
प्रवेश रत्न | AAP | 57512 (जीते) |
कृष्णा तीरथ | कांग्रेस | 4654 |
राम अवतार | बहुजन समाज पार्टी | 714 |
अशोक कुमार | आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) | 255 |
पटेल नगर सीट का इतिहास
पटेल नगर सीट पर 2013 से पहले कांग्रेस का दबदबा था. यहां से कांग्रेस ने लगातार तीन चुनाव में जीत दर्ज की थी. 1993 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मेवा राम आर्य की जीत हुई थी. उसके बाद 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस की जीत हुई. 1998 और 2003 में कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत गोस्वामी ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2008 में कांग्रेस की टिकट पर राजेश लिलोठिया ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2013 से इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमा लिया. 2013 में आप की टिकट पर वीणा आनंद, 2015 में हजारी लाल चौहान और 2020 में राज कुमार आनंद ने जीत की. इस सीट पर हमेशा आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है.