PM Modi In NCC Rally: एनसीसी पीएम रैली में शामिल हुए पीएम मोदी, 75 रुपये के स्मारक सिक्का किया जारी
बता दें कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्यवर्ग का एक स्मारक विशेष रूप से ढाला हुआ सिक्का भी जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी सभी को संबोधित करते कहा कि एनसीसी अपने गठन के 75 साल मना रहा है.
PM Modi In NCC Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली में शामिल हुए. दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. बता दें कि दिल्ली के करियप्पा मैदान में NCC की रैली में पीएम मोदी हर साल की तरह शामिल हुए. जानकारी हो कि एनसीसी अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है. रैली में 19 देशों के 196 अधिकारी और कैडेट भाग ले रहे हैं.
PM Narendra Modi attends NCC Rally at Cariappa Ground in Delhi
NCC is celebrating the 75th year of its inception. 196 officers and cadets from 19 foreign countries are participating in the rally. pic.twitter.com/S7jJyhKBc2— ANI (@ANI) January 28, 2023
बता दें कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्यवर्ग का एक स्मारक विशेष रूप से ढाला हुआ सिक्का भी जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी सभी को संबोधित करते कहा कि एनसीसी अपने गठन के 75 साल मना रहा है. जिन्होंने पिछले 75 वर्षों में एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है, वे इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं. भारत को एनसीसी कैडेटों के दृढ़ संकल्प और सेवा की भावना पर गर्व है.
‘युवा शक्ति भारत की विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति’साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड एनसीसी रैली में कडेट से बात करते हुए कहा है कि भारत का समय आ गया है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और इसका सबसे बड़ा कारण भारत के युवा हैं. ‘युवा शक्ति’ भारत की विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति है. भारत के रक्षा क्षेत्र में सुधारों से देश के युवाओं को लाभ मिल रहा है. पिछले 8 सालों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में हमारी बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई है. आज हम सशस्त्र बलों के तीनों अंगों में महिलाओं की तैनाती देखते हैं.
‘भारत का समय आ गया है’बता दें कि पीएम मोदी आज एनसीसी के पीएम रैली कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी के आर्मी, एयरफोर्स और नेवी विंग के कैडेटों से रूबरू हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है. “भारत का समय आ गया है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और इसका सबसे बड़ा कारण भारत के युवा हैं. ‘युवा शक्ति’ भारत की विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति है.