PM मोदी ने दिल्ली से किया बड़ा ऐलान, AAP और कांग्रेस पर किया प्रहार
PM Modi: दिल्ली चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने आज 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के संघर्ष और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक चुनावी अभियान नहीं है, बल्कि भाजपा की जड़ों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को पार्टी की ताकत का प्रतीक बताया, जो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और निष्ठा पर आधारित है.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया सुझाव
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सक्रिय संवाद का आह्वान करते हुए कहा कि ‘सोशल मीडिया और नमो एप के माध्यम से कार्यकर्ता अपने विचार और सुझाव साझा कर रहे हैं. इस प्रकार, पार्टी के कार्यकर्ताओं की भागीदारी और उत्साह को देखा जा सकता है। पीएम ने यह भी बताया कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और उनके विचारों को सम्मान देने का एक सशक्त मंच है. प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि भाजपा की सफलता में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी की जड़ों को और मजबूत किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में पार्टी का विस्तार और मजबूती बनी रहे.’
PM मोदी ने AAP और कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पार्टी ने हरियाणा और महाराष्ट्र में झूठी घोषणाओं से जनता को भ्रमित करने की कोशिश की थी, और अब दिल्ली में भी कांग्रेस वही गलती कर रही है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और AAP ने दिल्ली के विकास के नाम पर केवल बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन असलियत में कुछ भी ठोस कार्य नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में कई विकास योजनाओं को लागू किया है, जबकि कांग्रेस और AAP ने दिल्लीवासियों को केवल समस्याएं दी हैं’
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार घर बनवाएगी, केंद्र सरकार जमीन दें, केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा लेटर
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025 : प्याज की कीमत ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, 52 दिन में सुषमा स्वराज भी नहीं बदल सकीं चुनावी फिजा