दिल्ली में पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका, स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी लाभार्थियों को सौंपी
PM Modi in Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाभिमान अपार्टमेंट का उद्घाटन किया. उन्होंने लाभार्थियों को अपार्टमेंट की चाबी सौंपी. चुनाव से पहले उनका यह दौरा अहम है.
PM Modi in Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है. उन्होंने झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन शुक्रवार को किया. कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा अहम बताया जा रहा है. यहां फरवरी में चुनाव होना है.
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा किया. उन्होंने लाभार्थियों को चाबियां सौंपी. साथ ही, 1,675 नये बने फ्लैटों का उद्घाटन किया. यह परियोजना प्रधानमंत्री की ‘सभी के लिए आवास’ पहल के तहत है. परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में जेजे क्लस्टरों के निवासियों को पर्याप्त सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ रिहायशी इलाका देना है.
केंद्र सरकार फ्लैट में कितना खर्च करती है?
केंद्र सरकार द्वारा एक फ्लैट को बनाने में 25 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. लाभार्थी कुल राशि का सात प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं. इसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपये और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं. केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से विकास की इन योजनाओं चलाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-2 क्वार्टर का भी किया. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से अधिक क्वार्टरों को ठीक करवाया है. इसमें कई मॉर्डन सुविधाएं दी गईं हैं.
पीएम मोदी ने तीन नयी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है.
दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आप के बीच
दिल्ली चुनाव में बीजेपी का मुख्य मुकाबला 2013 से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (आप) से है. आप अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. यहां कांग्रेस और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं हुआ है. इसलिए मुकाबले में कांग्रेस भी है.