दिल्ली के दंगल में कूदेंगे महारथी, केजरीवाल की बढ़ सकती है टेंशन
Delhi Election 2025: दिल्ली के चुनाव में अब बीजेपी पं मोदी और योगी आदित्यनाथ को उतारने जा रही है. पीएम मोदी 29 जनवरी को एक सभा को करेंगे संबोधित.
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी ने चुनावी रैली को लेकर कमर कस ली है. बीजेपी का प्लान है कि पीएम मोदी की रैली उन इलाकों में की जाए जहां से अधिक से अधिक सीटों पर प्रभाव पड़ सके. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ की मांग भी बढ़ी है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी भी प्रचार के लिए तैयार हैं. बात दें कि दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होना है.
कांग्रेस और बीजेपी ने की चुनावी रणनीति तेज़
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रमुख दल अपनी चुनावी रणनीतियों को गति दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, जो अब मिशन-दिल्ली की कमान संभाल चुके हैं, ने अपनी रैलियों का सिलसिला शुरू कर दिया है. 22 जनवरी से राहुल गांधी की तीन प्रमुख रैलियां दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाली हैं. राहुल गांधी 22 जनवरी को सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास, 23 जनवरी को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट और 24 जनवरी को मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी चुनावी रैलियों की योजना है.
कांग्रेस अपने जमीन को मजबूत करने का कर रही प्रयास
कांग्रेस ने इस बार दिल्ली में अपनी सियासी जमीन को फिर से मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है, और इसके लिए पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी दोनों को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी की सीलमपुर रैली में पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए यह दिखाया गया कि कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है. खासतौर पर, कांग्रेस के नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं को निशाने पर लिया गया है, जिससे केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पीएम मोदी करेंगे तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित
बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. पार्टी ने दिल्ली चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारने की रणनीति बनाई है. मोदी और योगी के द्वारा 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच विभिन्न इलाकों में रैलियां की जाएंगी. पीएम मोदी की तीन रैलियों की योजना है, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली, द्वारका और साउथ दिल्ली में आयोजित की जाएंगी. योगी आदित्यनाथ की 14 रैलियां दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में होंगी, जिनमें किराड़ी, बाहरी दिल्ली जैसे इलाके शामिल हैं.
Also Read: Donald Trump: दूसरे कार्यकाल में भारत को कितना तवज्जो दे रहे हैं ट्रंप, इस फोटो ने साफ कर दी तस्वीर