नयी दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्रियों के साथ 16 व 17 जून को संवाद करेंगे. कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ यह उनकी छठी बातचीत होगी. इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हो सकती है.
साथ ही आठ जून से लागू किये गये अनलॉक-1 की भी समीक्षा होगी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद केंद्र सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है. दरअसल, यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब देश में संक्रमण का मामला तीन लाख के पार जा चुका है. अनलॉक-1 के दौरान आम लोगों और कारोबारियों को कई तरह की छूट दी गयी है, ताकि लॉकडाउन से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को गति मिल सके.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 16 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जबकि 17 जून को केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या फिर वहां के उप राज्यपाल से बात करेंगे. इस बीच कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की और कोरोना के नये उभरते केंद्रों पर पैनी नजर रखने को कहा.
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों को वेतन का भुगतान नहीं करने और उनके रहने की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर कड़ा रूख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि युद्ध के दौरान आप सैनिकों को नाराज मत कीजिये. थोड़ा आगे बढ़ कर उनकी शिकायतों का समाधान करें.
-
कोरोना के तीन लाख मामले, एक लाख होने में लगे 109 दिन, अगले 15 दिन में मरीज दोगुने
-
महाराष्ट्र में 3493 नये केस, 127 मौतें, संक्रमित एक लाख के पार
-
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 2137 नये केस, 71 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल और दफ्तरों को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये. शॉपिंग मॉल को लेकर कहा कि मॉल को उच्च-जोखिम वाले कर्मचारियों के लिए फ्रंट लाइन काम से बचना चाहिए. होटलों को लेकर कहा गया है कि परिसर के अंदर व बाहर उचित भीड़ प्रबंधन होना चाहिए. धार्मिक स्थानों में प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग हों. वहीं, दफ्तरों में 24-30 डिग्री सेल्सियस का तापमान और 40-70% की सापेक्ष आर्द्रता होनी चाहिए. इस बीच, देश में जारी अनलॉक-1 के दौरान रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन हाइवे पर बसों व ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं होगा.
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आने वाले दिनों में इसके और विकराल होने की आशंका है. दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी बायोत्रा के मुताबिक जुलाई के मध्य में या अगस्त की शुरुआत में देश में संक्रमितों की संख्या चरम पर हो सकती है. अगले साल की पहली तिमाही से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद भी कम ही है.
कोरोना के मामलों के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 11,113 कोरोना के नये मामले सामने आये और रिकॉर्ड 396 मौतें हुईं हैं. देश में अबतक इस महामारी से तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. लगातार आठ दिनों से 9,500 से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं.
कोरोना मरीजों के इलाज व अस्पतालों में मृतकों के शवों के रखरखाव के तरीके पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सख्त टिप्पणी की है. इस मामले में केंद्र सरकार के साथ ही चार राज्यों से नोटिस जारी किया. कोर्ट ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना मरीजों के बगल में शव रखे होने के दृश्यों का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली की स्थिति भयावह है. अस्पताल शव तक ठीक से नहीं रख पा रहे हैं. मरीज की मौत पर उनके परिजनों को सूचना देने की भी जहमत नहीं उठायी जा रही है.
Posted by : Pritish Sahay