19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता और पूर्व सांसद विजय गोयल से दिल्ली में छिनतई, मोबाइल लूटकर भागा शख्‍स फिर…

Delhi News : पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सोमवार शाम लगभग करीब पौने सात बजे जब विजय गोयल की कार जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो एक शख्‍स उनके पास आया. इस शख्‍स ने उनके हाथ से उनका फोन छीन लिया और भाग गया. खबरों की मानें तो मोबाईल पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Delhi News : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली से ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल पूर्व सांसद विजय गोयल (former bjp mp vijay goel) का मोबाइल फोन सोमवार को उत्तरी दिल्ली में लाल किले के पास से छीन लिया गया. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि यह घटना उस समय हुई जब गोयल दरियागंज से सुभाष मार्ग होते हुए किले की ओर आ रहे थे.

पुलिस ने क्‍या कहा

मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सोमवार शाम लगभग करीब पौने सात बजे जब उनकी (गोयल) कार जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो एक शख्‍स उनके पास आया. इस शख्‍स ने उनके हाथ से उनका फोन छीन लिया और भाग गया.

आरोपी गिरफ्तार

खबरों की मानें तो उनका मोबाईल पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले को लेकर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था. बीजेपी नेता विजय गोयल का मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से विजय गोयल (vijay goel) का मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी का नाम साजन बताया जा रहा है जो दरियागंज इलाके का रहने वाला है.

Also Read: Delhi Fire: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी आग, 7 की जलकर मौत
कौन हैं विजय गोयल

विजय गोयल की बात करें तो वे भाजपा के राष्‍ट्रीय स्‍तर के नेता हैं. गोयल तीन बार लोकसभा सांसद और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. विजय गोयल अटल और मोदी सरकार में मंत्री के पद पर भी सेवा दे चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाने वाले विजय गोयल दिल्ली की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं. वह दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में गोयल भाजपा के सबसे एक्‍टिव चुनाव प्रचारक थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें