Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब का पाॅलीग्राफ टेस्ट शुरू, दरिंदगी का सच आयेगा सामने

आफताब ने पुलिस को यह बताया कि उसने साजिश करके श्रद्धा की हत्या नहीं की. उसका यह कहना है कि श्रद्धा उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसके बाद उसने गुस्से में सबकुछ कर दिया.

By Rajneesh Anand | November 24, 2022 1:39 PM
an image

Aftab Sharddha Case Update: श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला का पाॅलीग्राफ (Polygraph) टेस्ट दिल्ली के रोहिणी एफएसएल लैब में शुरू हो गया है. पहले ऐसी सूचना आयी थी कि आफताब का पाॅलीग्राफ टेस्ट सोमवार को होगा.

हत्या की बात स्वीकारी

आफताब पूनावाला पर यह आरोप है कि उसने मई महीने में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े करके उसे जंगल में फेंक दिया. पुलिस की पूछताछ में आफताब ने यह स्वीकार किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की और उसके शव के टुकड़े किये.

Also Read: Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शिकायत पत्र ने खोले कई राज, आरोपी के परिजन को मालूम था आफताब का इरादा
आफताब का दावा गुस्से में की हत्या

आफताब ने पुलिस को यह बताया कि उसने साजिश करके श्रद्धा की हत्या नहीं की. उसका यह कहना है कि श्रद्धा उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसके बाद उसने गुस्से में सबकुछ कर दिया. हालांकि पुलिस को आफताब के बताये जगहों से कोई अहम सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने कुछ हड्डी बरामद की है जो श्रद्धा की बतायी जा रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक उसके शव के बाकी टुकड़ों की तलाश है. साथ ही पुलिस को अभी भी उस आरी की तलाश है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े किये.

लिव इन पार्टनर के साथ की दरिंदगी

अभी तक की पूछताछ में आफताब ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है, उसके अनुसार वह हैवान प्रतीत होता है. जिसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा के साथ दरिंदगी की. पुलिस आफताब का पाॅलीग्राफ टेस्ट कर रही है, जिससे उसके बयान की सच्चाई सामने आयेगी.

स्वाती मालीवाल ने महिला सुरक्षा पर उठाये सवाल

श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पूरा देश सकते में है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कल ट्वीट करके महिला सुरक्षा पर सवाल उठाये हैं. श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को 2020 में ही शिकायत कर दी थी कि आफताब उसको मार डालेगा और उसके टुकड़े करके फेंक देगा. स्वाति मालीवाल ने सवाल किया है कि अबतक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी!

Exit mobile version