प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल का पोस्टर यमुना में डुबाया, Video आया सामने
Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले पोस्टर वार जारी है. बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा ने आज अरविंद केजरीवाल का पोस्टर यमुना में डूबा दिया.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच पोस्टर वार का सिलसिला लगातार जारी है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के लिए रोजाना पोस्टरों का इस्तेमाल कर रही हैं. इस कड़ी में, नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक विवादास्पद कदम उठाया है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बन गया है.
शनिवार को, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कटआउट को यमुना नदी में डुबकी लगवाते हुए एक नया पोस्टर जारी किया. इस कटआउट पर लिखा था – “मैं फेल हो गया, मुझे माफ करना”, और इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने कान पकड़े हुए दिखाया गया है. यह कटाक्ष बीजेपी उम्मीदवार ने अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर किया, जहां वह दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर अपनी सरकार को जवाबदेह नहीं मानते हैं.
दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट रही है नई दिल्ली
नई दिल्ली सीट के बारे में कहा जाता है कि इस सीट से जो भी जीता है वो दिल्ली का मुख्यमंत्री रहा है। दिल्ली विधानसभा के गठन के बाद इस सीट को गोल मार्केट के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे 2008 में नई दिल्ली नाम बदलकर कर दिया गया. इस सीट से शीला दीक्षित ने लगातार चार बार जीत हासिल की और चारों बार क्रमशः 1993,1998, 2003, 2008 में मुख्यमंत्री बनी. इसके बाद से अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर लगातार जीत हासिल करके मुख्यमंत्री बने.
त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी अरविंद केजरीवाल की सीट
अरविंद केजरीवाल के लिए ये सीट साख का सवाल बन गया है. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट से संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने से मुश्किल खड़ा हो गया हैं. प्रवेश वर्मा पूर्व में दिल्ली के सांसद रह चुके हैं और इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि वो इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं