सोशल मीडिया छोड़ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रविवार को ले सकते हैं बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर 53.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं

By ArbindKumar Mishra | March 2, 2020 10:10 PM
an image

नयी दिल्‍ली : सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चौंकाने वाला ट्वीट किया है. पीएम मोदी के उस ट्वीट के बाद मानों भूचाल सी आ गयी है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वो सोशल मीडिया से दूर होने की सोच रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा.

मोदी के इस ट्वीट के बाद लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं और उनये इसका कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक करीब 9.4 हजार लोग रि-ट्वीट कर चुके थे. मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर 53.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं फेसबुक पर 44,597,317 और इंस्‍टाग्राम पर 35.2 मिलियन फॉलोअर हैं.

Exit mobile version