दिल्ली के विकास का वादा, मुफ़्त रेवाड़ी से परहेज; क्या मोदी की बात मानेगी दिल्ली की जनता?

Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने आज दिल्ली में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस रैली से लोगों को बहुत उम्मीदें थी कि आज पीएम कोई बड़ा ऐलान करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

By Ayush Raj Dwivedi | January 5, 2025 5:28 PM

Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले एक परिवर्तन रैली में दिल्लीवासियों से भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह दिल्ली के विकास के लिए जरूरी है, क्योंकि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार से ही विकास की गति तेज हो सकती है. पीएम मोदी ने दिल्ली को एक विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया, लेकिन किसी लोकलुभावनी ‘रेवड़ी’ की घोषणा करने से परहेज किया.

परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकारें अन्य राज्यों में बार-बार रिपीट हो रही हैं, जैसे कि महाराष्ट्र, हरियाणा आदि में, जो जनता की सेवा के कारण ही संभव हुआ है. पीएम मोदी का उनका इशारा था कि दिल्ली में भी बदलाव की जरूरत है और यहां की जनता को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए भाजपा की सरकार बनानी चाहिए.

महिलाओं को लेकर नई योजना की थी उम्मीद

रैली में महिलाओं के सम्मान के लिए कुछ घोषणाओं की उम्मीद की जा रही थी, खासकर मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में जो योजनाएं लागू की गई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता की कोई घोषणा नहीं की। हालांकि, उन्होंने महिलाओं के ज्यादा बचत करने की बात की, लेकिन यह बात सीधी मदद के रूप में नहीं आई.

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के गरीबों के लिए पक्का मकान देने की बात भी की, खासकर स्वाभिमान अपार्टमेंट में रहने वाले 1675 परिवारों के लिए। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में 30,000 फ्लैट पड़े हुए हैं, जिन्हें गरीबों को नहीं दिया गया.

इसके अलावा, मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला, लेकिन नाम लिए बिना ‘शीश महल’ विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि जब दिल्ली और देश कोरोना महामारी से जूझ रहे थे, तब केजरीवाल अपनी भव्य आवास की लागत में भारी खर्च कर रहे थे.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कल हो सकता है दिल्ली चुनाव का ऐलान, एक फेज में मतदान संभव

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में

Next Article

Exit mobile version