Delhi Assembly Election 2025 : प्यारी दीदी योजना के तहत कांग्रेस महिलाओं को देगी हर महीने 2500 रुपये

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना' का ऐलान किया है.

By Amitabh Kumar | January 6, 2025 12:42 PM
an image

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के पहले पार्टियां कई तरह की घोषणाएं कर रहीं हैं. इस क्रम में कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान किया है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इसी तर्ज पर दिल्ली में कांग्रेस ने महिलाओं को आप से 400 रुपये ज्यादा देने का वादा किया है.

कांग्रेस का दिल्ली में पिछले दो चुनाव में खाता भी नहीं खुल पाया. लोकसभा चुनाव साथ लड़ने वाली आप और कांग्रेस इस चुनाव में अलग-अलग उम्मीदवार उतार रही है.

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के किदवई नगर में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी. आइए जानते हैं इसकी पात्रता और दस्तावेज के बारे में.

‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए होगी क्या है पात्रता?

  1. महिला को टैक्सपेयर्स नहीं होना चाहिए.
  2. किसी सरकारी योजना के तहत पेंशन नहीं पा रहीं हो.
  3. महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  4. दिल्ली का मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना जरूरी है.
  5. सरकारी कर्मचारी को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
  6. सालाना आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए जरूरी दस्तावेज

‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ का लाभ लेने के लिए पहचान प्रमाण पत्र-वोटर आईडी, आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र महिला के पास होना चाहिए.

साल 2013 के चुनाव में किसकी सरकार बनी?

साल 2013 के चुनाव में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी 31 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी. पहली बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने 28 सीटें जीतकर कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई. यह सरकार 49 दिन में गिर गई.

2015 के विधानसभा चुनाव में आप को कितनी सीट मिली?

2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को बहुत बड़ी जीत मिली. 70 सीटों में से पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली. इस चुनाव में बीजेपी को केवल तीन सीटों पर जीत मिली. वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था.

2020 के विधानसभा चुनाव में आप को कितनी सीट मिली?

2020 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 70 में से 62 सीटें पार्टी ने जीती थी.

Exit mobile version