फर्जी भारतीय पासपोर्ट मुहैया कराने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी
Delhi News: आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी ने आये यात्रियों के दस्तावेज, पासपोर्ट समेत अन्य कागजात की जांच की तो अधिकारियों ने पाया कि सभी यात्री बांग्लादेशी नागरिक हैं और उन्होंने अधिकारियों को धोखा देकर भारतीय पासपोर्ट हासिल किए थे.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने नकली पासपोर्ट बनाकर भारतीय नागरिकता देने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 बांग्लादेशी समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी की गिरफ्तारी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में की गई. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी बुधवार को सेशेल्स, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और अन्य पड़ोसी देशों से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे.
मास्टरमाइंड समेत 9 गिरफ्तार: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड आरोपी देबाशीष चक्रवर्ती कोलकाता का रहने वाला है. यह विदेशी खासकर बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट मुहैया कराता था. काफी समय से वो यह धंधा कर रहा था. नकली पासपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी यात्रियों को पकड़ा. दरअसल, सुरक्षा अधिकारी को शक हुआ था कि उनका पासपोर्ट नकली था.
जांच में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा: दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी ने आये यात्रियों के दस्तावेज, पासपोर्ट समेत अन्य कागजात की जांच की तो अधिकारियों ने पाया कि सभी यात्री बांग्लादेशी नागरिक हैं और उन्होंने भारतीय अधिकारियों को धोखा देकर भारतीय पासपोर्ट हासिल किए थे. मुख्य आरोपी ने कबूल किया गुनाह: वहीं, पूछताछ में मास्टरमाइंड देबाशीष चक्रवर्ती ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने खुलासा किया है काफी समय से वो और उसके सहयोगी कोलकाता में विदेशी नागरिकों के लिए जाली पासपोर्ट देते थे.
पासपोर्ट के बदले लेते थे मोटी रकम: इस मामले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि विदेशियों को भारतीय पासपोर्ट उपलब्ध कराने के बदले आरोपी 60 हजार से लेकर 1 लाख रुपये वसूलता था. दरअसल, देबाशीष यात्रियों के सामने खुद को एक सरकारी अधिकारी बताता था.