राहुल गांधी क्यों सीलमपुर सीट से करेंगे दिल्ली चुनाव का शंखनाद? क्या है इसके पीछे की वजह
Rahul Gandhi: आखिर राहुल गांधी क्यों कर रहे सीलमपुर सीट से दिल्ली चुनाव की शुरुआत. क्या है इसके का सियासी मायना
Rahul Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे जोर शोर से लगी हुई है. राहुल गांधी इस बार दिल्ली चुनाव की शुरुआत सीलमपुर विधानसभा सीट से करने जा रहे हैं. पार्टी का प्रयास है कि इस बार कांग्रेस अपना पिछला प्रदर्शन सुधारे. कांग्रेस ने अब तक 49 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
सीलमपुर को ही कांग्रेस ने क्यों चुना
सीलमपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने खोए वजूद को पाने में लगी है. सीलमपुर सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही रही है. इस सीट से पार्टी को साल 1998 से लेकर 2013 तक जीत हासिल हुआ है. इसके बाद 2015 और 2020 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया. कांग्रेस अपने पुराने गढ़ को बचाने उतरेगी. इसके अलावा इस सीट पर मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है. यहां हार और जीत में मुस्लिम वोटर्स की सबसे बड़ी भूमिका है. इस सीट पर इनकी आबादी 50% से अधिक है. सीलमपुर दिल्ली के तीन लोकसभा सीटों से घिरा हुआ है. इसके आसपास पूर्वी दिल्ली सीट, नॉर्थ पूर्वी सीट और चांदनी चौक सीट शामिल है.
कांग्रेस दे रही दिल्ली को 5 गारंटी
कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए अपनी दूसरी गारंटी भी पेश की है. बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी ‘प्यारी दीदी योजना’ भी पेश की, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है, जबकि आप ने 2100 रुपये देने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में BJP कर रही इन फॉर्मूले पर उम्मीदवारों का चयन, पढ़ें इसके बारे में
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट