Rahul Gandhi at Keventers: दिल्ली चुनाव से पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दुकान पर कॉफी बनाते दिखे हैं. राहुल ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स से वीडियो को शेयर किया है. राहुल गांधी केवेंटर्स के दुकान में गए और खुद के हाथों से कोल्ड कॉफी बनाई. राहुल की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. राहुल इससे पहले भी कई मौके पर लोगों से बात करते हुए देखे गए हैं.
राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर किया Video
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा केवेंटर्स जैसे प्ले-फेयर व्यवसायों ने पीढ़ियों से हमारे आर्थिक विकास को प्रेरित किया है. हमें उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए. राहुल ने बताया कि जब वे कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चल रहे थे तो उन्होंने कई युवा साथियों से पूछा की आप क्या बनना चाहते हैं. लगभग सभी साथियों ने कहा कि वो इंजीनियर डॉक्टर और वकील बनना चाहते हैं. लेकिन किसी ने भी बिजनेस करने की बात नहीं कही. राहुल ने इस बात का भी जिक्र किया कि जो बिजनेस को लेकर उत्सुक हैं तो उनके पास ही नहीं है.
कांग्रेस दे रही है दिल्ली के लोगों को 5 गारंटी
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर देने वाली ‘जीवन रक्षा योजना’ का प्रस्ताव रखा. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसे पेश किया. इस दौरान पोस्टर जारी किया गया, जिसमें योजना के नाम के साथ लिखा है, “25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवच. कांग्रेस की जीवन रक्षा योजना पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “राजस्थान की स्वास्थ्य बीमा योजना बहुत सफल रही है
यह भी पढ़ें.. लाडली बहन, मंदिरों को सौगात और 300 यूनिट बिजली.. दिल्ली में बीजेपी कर सकती है बड़े वादे
यह भी पढ़ें.. शीला दीक्षित के वो 5 काम जिसको आज भी याद करती है दिल्ली की जनता, जानें