Rajinder Nagar Assembly Election Result 2025: बीजेपी के उमंग बजाज जीते, आप के दुर्गेश पाठक को हराया
Rajinder Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: राजेंद्र नगर सीट बीजेपी ने जीत लिया है. आम आदमी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक चुनाव हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार उमंग बजाज ने दुर्गेश पाठक को करीब 1231वोटों से हरा दिया है. उमंग पाठक को 46671 वोट मिले. जबकि, दुर्गेश पाठक को 45440 वोट मिले.
Rajinder Nagar Assembly Election Result 2025: राजेंद्र नगर सीट बीजेपी ने जीत लिया है. आम आदमी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक चुनाव हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार उमंग बजाज ने दुर्गेश पाठक को करीब 1231वोटों से हरा दिया है. उमंग पाठक को 46671 वोट मिले. जबकि, दुर्गेश पाठक को 45440 वोट मिले.
उम्मीदवार | पार्टी | वोट |
दुर्गेश पाठक | आम आदमी पार्टी | हारे |
उमंग बजाज | बीजेपी | जीते |
विनीत यादव | कांग्रेस | हारे |
शिव प्रसाद वर्मा | बीएसपी | हारे |
प्रवीण कुमार भारती | एएसपीकेआर | हारे |
उमंग | निर्दलीय | हारे |
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इस सीट की गिनती दिल्ली के वीआईपी सीटों में होती है. बीते काफी समय से यहां आम आदमी पार्टी का वर्चस्व रहा है. साल 2015 के चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की थी. इसके बाद से यहां से आम आदमी पार्टी ही जीतती आई है. फिलहाल यहां से दुर्गेश पाठक विधायक हैं. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट सेंट्रल दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है. राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.
बीजेपी, आप और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
राजेंद्र नगर सीट पर चार बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एक बार कांग्रेस यहां से जीती है. साल 2022 में राघव चड्डा के राज्यसभा जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ और दुर्गेश पाठक विधायक बने. पार्टी ने इस बार फिर से दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया, और लोगों ने भी इसे फैसले पर मुहर लगा दी है. वहीं कांग्रेस ने विनीत यादव को उतारा था लेकिन उन्हें करीब 4000 वोट मिले.