रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, बोले- ‘प्रियंका गांधी के गालों जैसी बनवाएंगे सड़कें’, भड़की कांग्रेस
Ramesh Bidhuri controversial statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक पार्टियों में विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर जो विवादित बयान दिया है, उससे कांग्रेस नाराज हो गई है.
Ramesh Bidhuri controversial statement: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा- “वो कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल की तरह बनवाएंगे.” बिधूड़ी के इस बयान पर भारी बवाल हो गया है. कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला है और बयान की निंदा की है. इधर बवाल के बाद भी बिधूड़ी अपने बयान पर अड़े हुए हैं.
रमेश बिधूड़ी बोले- पहले लालू यादव माफी मांगे
प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए अपने बयान पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा, “लालू यादव – जो कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, हेमा मालिनी के बारे में जो कहा उसके लिए उन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए. मैंने जो कहा, मैंने उसकी तुलना पहले कही गई बातों से की. पवन खेड़ा को पहले प्रधानमंत्री के पिता के बारे में जो कहा उसके लिए माफी मांगनी चाहिए. हम उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे जो वे इस्तेमाल करेंगे. क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं? जब दो लोग गलती करते हैं, तो दोनों को सुधारना पड़ता है. अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी, तो हम भी वही करेंगे. यह पाखंड है, उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है – इसलिए उन्हें कोई मुद्दा चाहिए जिस पर वे वोट मांग सकें. इसलिए वे मुझ पर आरोप लगा रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: शीशमहल और आप-दा ने दिल्ली को बर्बाद किया, पीएम मोदी का AAP पर ताबड़तोड़ प्रहार
कांग्रेस ने बीजेपी को बताया महिला विरोधी
प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने पर कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर जमकर हमला बोला है. सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट डाला और बीजेपी को महिला विरोधी बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है. लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सजा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही BJP का असली चेहरा है. क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे?” “असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो खुद मोदी जी ही हैं – जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं – तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें: कौन हैं रमेश बिधूड़ी? जिसे बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा