रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा, जानें आखिर क्या है मामला

Ramesh Bidhuri: बीजेपी के कालका जी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पूरा मामला आतिशी द्वारा झूठी शिकायतें दर्ज करवाने को लेकर है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 23, 2025 8:10 PM

Ramesh Bidhuri: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम और आप उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत में कहा गया है कि आतिशी झूठी शिकायतें दर्ज करा रही हैं और प्रशासन पर अनुचित दबाव डालने की कोशिश कर रही हैं. इस बार आतिशी और रमेश बिधूड़ी दोनों ही नेता कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में हैं. बात दें कि कुछ दिन पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इस बयान को लेकर उनका जमकर विरोध हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर खेद प्रकट किया था.

अपने बयानों को लेकर चर्चित रहे हैं रमेश बिधूड़ी

बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. लोकसभा में उन्होंने सदन के अंदर विपक्षी सांसद के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था. साल 2024 में जब उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला तो यह माना गया था कि विवादित बयानों के कारण उनका पत्ता कटा है, लेकिन अब पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है.

आतिशी को लेकर पिता बदलने वाले बयान पर भी बवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट मिलने के बाद ही रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयानबाजी की थी। उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा था कि चुनाव जीतने पर वह अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका के गालों जैसी सड़कें बनवा देंगे। वहीं, आतिशी के नाम बदलने पर उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपना पिता बदल लिया है। इसके जवाब में आतिशी ने कहा था कि ‘बिधूड़ी ने अपना चरित्र दिखा दिया है। टिकट मिलने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की। अगले 24 घंटे में उन्होंने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच से मुझे और मेरे परिवार को गाली दी.’ आतिशी ने यह भी कहा था कि भाजपा के किसी नेता ने बिधूड़ी से माफी मांगने के लिए नहीं कहा। इससे पता चलता है कि बीजेपी बिधूड़ी के बयानों का समर्थन करती है.

यह भी पढ़ें.. Kalkaji Seat: कालकाजी सीट का कैसा रहा है चुनावी इतिहास, जानें इसके बारे में

Next Article

Exit mobile version