‘ये छोटी-मोटी बातें हैं’, प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी के बयान पर शशि थरूर ने ये क्या कह दिया

Ramesh Bidhuri purported statement viral video : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान से राजनीति गरम है. रविवार को पूरे दिन इसपर आरोप-प्रत्यारोप के दौर चलते रहे. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया में ऐसी बात कह दी, जिसकी चर्चा होने लगी.

By ArbindKumar Mishra | January 6, 2025 12:15 AM

Ramesh Bidhuri purported statement viral video : वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह छोटी-मोटी बातें हैं. हमें इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए. सच कहूं तो हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि लोग एक-दूसरे का सम्मान करें और राजनीति में एक-दूसरे का अनादर न करें. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के साथ अनादर किया जाना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि लोगों को आपसी सम्मान के साथ पेश आना चाहिए, चाहे आप किसी से सहमत हों या नहीं. हम भाजपा के लोगों के बारे में ऐसी बातें नहीं कह रहे हैं, उन्हें भी हमारे बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए.”

रमेश बिधूड़ी के किस बयान पर गहराया विवाद

दिल्ली के कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा था, वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता “प्रियंका गांधी के गालों” जैसी सड़कें बनवाएंगे. विवादित बयान के लिए बिधूड़ी को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की. बीजेपी ने भी बिधूड़ी के बयान से किनारा कर लिया. विवाद बढ़ने के बाद बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट कर माफी मांग ली है. हालांकि उन्होंने अपने बयान में कहा – “मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है. कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब वह (लालू यादव) उनकी सरकार में मंत्री थे. अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं.”

यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से बीजेपी ने किया किनारा, वीरेंद्र सचदेवा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

यह भी पढ़ें: कौन हैं रमेश बिधूड़ी? जिसे बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा

Next Article

Exit mobile version