profilePicture

पिछले 6 महीने से नहीं खाई पराठा… रेखा गुप्ता ने किससे की आग्रह?

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक ऐसी बात कही की सब हंसने लगे.

By Ayush Raj Dwivedi | March 12, 2025 10:32 PM
an image

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके साथ एक के बाद एक फोटो खिंचवाना शुरू कर दिया. शुरुआत में सीएम ने इसे स्वीकार किया, लेकिन इसके बाद उनके एक मजेदार बयान ने सबको हंसी से लोटपोट कर दिया.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “जब मैं निगम पार्षद बनी थी तो हर दिन फोन आते थे. कोई कहता था, ‘आपके लिए लंच का इंतजाम है,’ तो कोई कहता था, ‘डिनर के लिए आइए!’ मैं कहती थी, ‘नहीं भाई, कितना खाऊंगी?’ लेकिन पिछले छह महीने से जब से चुनाव प्रचार में व्यस्त थी, तब से पराठे तक नहीं खाए. अब तो कोई भी मुझे खाने के लिए नहीं पूछता है.” फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “यार, आप ही पराठे खिला दो.” उनकी यह बात सुनकर सभी कार्यकर्ता ताली बजाने लगे और माहौल खुशनुमा हो गया.

सीएम रेखा गुप्ता ने एक और मजेदार घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, “मुझे गृह मंत्री जी से मिलना था, लेकिन मैं उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई. इसका कारण यह था कि उसी समय मुझे अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होना था। मैंने गृह मंत्री जी से माफी मांगते हुए कहा कि मैं नहीं आ सकती.” उन्होंने आगे कहा, “सोचिए, मैंने गृह मंत्री जी को मना कर दिया, तो मेरी हिम्मत की दाद तो देनी चाहिए.” इस पर भी सभी लोग हंसते हुए ताली बजाने लगे. कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होंने उत्साहजनक वातावरण में होली की शुभकामनाएं दीं और सभी से एकजुट होकर दिल्ली के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. मुंबई वालों सावधान! पुलिस ने होली को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश, लगाए कई प्रतिबंध

Next Article

Exit mobile version