Rekha Gupta : कौन हैं रेखा गुप्ता के पति, क्या करते हैं काम? पुश्तैनी गांव में जश्न

Rekha Gupta : रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद लोग उनके परिवार के बारे में जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं रेखा गुप्ता के पति?

By Amitabh Kumar | February 20, 2025 8:11 AM

Rekha Gupta : बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया. वह गुरुवार को शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता के पति का नाम मनीष गुप्ता है, जो पेशे से स्पेयर पार्ट्स का व्यापार करते हैं. उन्होंने राजनीति में हमेशा पत्नी का सहयोग करते नजर आए. रेखा गुप्ता ने चुनाव के दौरान जो एफिडेविट दिया, उसमें बताया कि उनके पति बीमा के बिजनेस से जुड़े हैं. उनका निकुंज एंटरप्राइज नाम से कारोबार चलता है. गुप्ता के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पति मनीष गुप्ता के पास नकद के रूप में 1,57000 रुपये हैं. बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, एनपीएस, एलआईसी पॉलिसी के रूप भी रुपये पति ने निवेश कर रखा है.

रेखा गुप्ता के दो बच्चे हैं

रेखा गुप्ता के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी का नाम हर्षिता है जबकि छोटे बेटे का नाम निकुंज है. बेटी की पिता की तरह कारोबार में रुचि है. वहीं बेटा निकुंज गुप्ता अभी पढ़ाई कर रहा है.

सभी महिलाओं के लिए रास्ते खुले : रेखा गुप्ता

शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ”यह चमत्कार है, यह एक नई प्रेरणा और एक नया अध्याय है. अगर मैं मुख्यमंत्री बन सकती हूं, तो इसका मतलब है कि सभी महिलाओं के लिए रास्ते खुले हैं. जो भी भ्रष्ट है, उसे एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा.”

ये भी पढ़ें : Rekha Gupta : यूं ही बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली के लिए नहीं चुना, 1992 से 2025 तक रहीं एक्टिव

हरियाणा के जींद से रेखा गुप्ता का संबंध

हरियाणा के जींद जिले से संबंध रखने वालीं बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनके गांव में जश्न मनाया जा रहा है. जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव है. अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री चुने जाने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज और जींद के लिए गर्व का पल है.