चेहरे पहचानने वाले कैमरे, जमीन से आसमान तक नजर, अभेद्य होगी गणतंत्र दिवस में दिल्ली की सुरक्षा

Republic Day 2024: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की जोर शोर से तैयारी चल रही है. समारोह को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. जमीन से लेकर आसमान और नदी पर भी नजर रखी जा रही है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं.

By Pritish Sahay | January 24, 2024 5:33 PM
an image

Republic Day 2024: भारत पर्व… यानी गणतंत्र दिवस की पूरे देश में धूम है. राजधानी दिल्ली में परेड और भव्य झांकियों की तैयारी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर जमीन से लेकर आसमान तक निगहबानी रहेगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी की सुरक्षा के लिए कमांडो दस्ते को उतार दिया गया है.चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए कर्तव्य पथ से लेकर आसपास के इलाके में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडो के साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के बाहर संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

आसमान में भी रखी जा रही है नजर
गणतंत्र दिवस के मौके पर जमीन के साथ-साथ आसमान पर भी सुरक्षा दस्तों की निगाहें रहेगी. समारोह स्थल के आसपास की ऊंची इमारतों पर पर दूरबीन और अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो रहेंगे. सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कई कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाये गये हैं. दिल्ली पुलिस और तैनात कमांडो की नजर किसी भी संदिग्ध पर रहेगी. वहीं, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है.

कई चीजों पर दिल्ली पुलिस ने लगाया प्रतिबंध
हवाई खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के ऊपर ड्रोन, ग्लाईडर, बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. कर्तव्य पथ के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के लिए पुलिस ने एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया है, ऐसे में अगर आस-पास कोई संदिग्ध ड्रोन नजर आता है तो एंटी ड्रोन रडार इस जाम कर देगा. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से चेहरे पहचानने वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गये हैं. अगर कैमरे में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसे दिल्ली पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर लेगी.

पार्सल पर प्रतिबंध, नदी की भी हो रही निगरानी
सड़क… आसमान पर नजर रखने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस यमुना नदी पर भी नजर रख रही है. सुरक्षा बल के जवान यमुना नदी पर भी नजर रख रहे हैं. समारोह के दौरान नदी के रास्ते से कोई उपद्रवी न घुस सके इसके लिए दिल्ली पुलिस यह खास व्यवस्था कर रही है.पुलिस वोट में सवार होकर पूरे नदी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसके अलावा दिल्ली की सीमाओं पर भी नजर रखी जा रही है. गणतंत्र दिवस समारोह से चार दिन पहले ही पार्सल पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है.


Also Read: TMC के बाद AAP ने भी दिया I.N.D.I.A को बड़ा झटका, पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का संकेत
Also Read: ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट! जानिए ममता के फैसले से बीजेपी को कितना होगा फायदा?

Exit mobile version