Republic Day 2025 : घर से निकलने से पहले पढ़ लें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, कहीं बीच रोड में फंस न जाएं आप

Republic Day 2025 : दिल्ली पुलिस ने 17-21 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल से पहले एक एडवाइजरी जारी की है. जानें इसमें क्या कहा गया है?

By Amitabh Kumar | January 16, 2025 11:21 AM
an image

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस की तैयारी दिल्ली में शुरू हो चुकी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. परेड की रिहर्सल के लिए कर्तव्य पथ पर बिना किसी बाधा के आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है जिसकी जानकारी एडवाइजरी में है.

दिल्ली पुलिस की ओर जो जारी एडवाइजरी में में कहा गया है कि 17, 18, 20 और 21 जनवरी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. एडवाइजरी के अनुसार, कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन पर सुबह दस बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक यातायात प्रतिबंध रहेगा.

एडवाइजरी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली और इसके विपरीत जाने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आई.पी. फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग और कौटिल्य रूट को यूज कर सकते हैं.

इसके अलावा पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग का यूज कर सकते हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि विनय मार्ग, शांति पथ पर आने वाले या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाली गाड़ियों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, आरएमएल गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए आगे उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर जाना होगा.

76वां या 77वां, कौन-सा है गणतंत्र दिवस?

कई लोग 1949 से गिनती करते हैं. इन्हें लगता हे कि उसी दिन संविधान को अपनाया गया था, लेकिन इसका वास्तविकता अलग है. यह अधिनियम 1950 में लागू हुआ. 26 जनवरी 1950 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की आधिकारिक तिथि बनाया गया. इसलिए, भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2025 को मनाने वाला है.

क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस?

1950 में भारतीय संविधान को अपनाया गया. इसके सम्मान में भारत में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

Exit mobile version