Loading election data...

दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पर बोले कपिल मिश्रा, रिंकू शर्मा को घर में घुसकर मारा गया

Rinku Sharma Murder Case भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कपिल मिश्रा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को घर में घुसकर मारा गया. इसे आंतकवादी घटना की तरह समझने की जरूरत है. कपिल मिश्रा ने कहा कि हत्या मामले जो भी मास्टरमाइंड हैं, उन्हें ढूंढने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को क्राउड फंडिंग से जमा किए गए 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 10:24 PM

Rinku Sharma Murder Case भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कपिल मिश्रा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को घर में घुसकर मारा गया. इसे आंतकवादी घटना की तरह समझने की जरूरत है. कपिल मिश्रा ने कहा कि हत्या मामले जो भी मास्टरमाइंड हैं, उन्हें ढूंढने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को क्राउड फंडिंग से जमा किए गए 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घरवालों से मंगलवार को मुलाकात की. गौरतलब है कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी. कपिल मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर राम, मन्दिर, जय श्री राम के खिलाफ नफरत भर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि रिंकू शर्मा के भाई मनु शर्मा का दावा था कि पिछले साल अगस्त में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इलाके में मार्च निकाला गया था. इसमें रिंकू ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मार्च के बाद आरोपियों की रिंकू के परिजनों से कहासुनी हो गई थी. इसी रंजिश में वे हत्या की धमकी दे रहे थे. बुधवार रात आरोपी उसके घर पहुंचे और झगड़ने लगे. इस दौरान एक आरोपी ने रिंकू पर चाकू से हमला कर दिया. रिंकू जब अस्पताल में थे, आरोप है कि उस वक्त भी आरोपियों ने वहां मारपीट की. इसी बीच गुरुवार सुबह रिंकू शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Also Read: पत्रकार राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञान, अवमानना का केस दर्ज

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version