CBI Raid: रिश्वत लेते DUSIB अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, Raid में मिला इतना पैसा कि बन गया नोटों का पहाड़

CBI Raid: रिश्वत मामले में एक कारोबारी की शिकायत पर सीबीआई ने गुरुवार को जाल बिछाकर कथित तौर पर पांच लाख रुपये लेते हुए डीयूएसआईबी के अधिकारी मग्गो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. रेड में करोडों रुपये बरामद हुए हैं.

By Pritish Sahay | November 8, 2024 9:06 PM
an image

CBI Raid: सीबीआई ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB, डीयूएसआईबी) के एक विधि अधिकारी विजय मग्गो और एक बिचौलिए को रिश्वत लेने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों पर एक व्यवसायी की दो दुकानों की सील खोलने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा था. इसी कड़ी में सीबीआई ने शुक्रवार को आरोपियों के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली. सीबीआई की रेड में 3.79 करोड़ रुपये नकद और कुछ संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए है. फिलहाल जांच जारी है.

दुकान की सील खोलने के एवज में मांगे थे पैसे

सीबीआई के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी दो दुकानों की सील खुलवाने और उन्हें निर्बाध तरीके से चलाने की अनुमति देने के लिए 40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. कारोबारी की शिकायत पर जांच एजेंसी ने गुरुवार को जाल बिछाकर कथित तौर पर पांच लाख रुपये लेते हुए मग्गो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. रेड में करोडों रुपये बरामद हुए हैं.

Also Read: Maharashtra Election 2024: एक दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त, नासिक में गरजे पीएम मोदी,  कांग्रेस और MVA पर हमला

AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, देखें वीडियो

Exit mobile version