नयी दिल्ली : दुनिया भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए युद्धस्तर प्रयास जारी हैं. एहतियात बरतने के साथ ही लोगों को सतर्क किया जा रहा है. इस बीच कोरोना से निबटने की एक संयुक्त रणनीति पर रविवार की शाम सभी दक्षेस राष्ट्रों के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान और मालदीव के नेता भी शामिल हुए.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षेस देशों से कहा कि हमें मिल कर इस चुनौती से लड़ना और जीतना होगा. हमें तैयार रहना है, इससे घबराना नहीं है. इस संक्रमण से लड़ने के लिए यही भारत का मंत्र है. हमारे लोगों से लोगों के बीच संपर्क काफी शानदार है और एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं. इस दौरान मोदी ने कोविड-19 इमरजेंसी फंड बनाने का सुझाव दिया. भारत की तरफ से इसके लिए एक करोड़ डॉलर देने की घोषणा की. दक्षेस नेताओं ने पीएम मोदी की इस पहल के लिए शुक्रिया कहा और साथ मिल कर निबटने पर हामी भरी.
जी20 देशों को साथ लाने में जुटे मोदी : प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से निबटने के लिए जी20 देशों के बीच संयुक्त रणनीति बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसकी पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को की.
पीएम मोदी बोले : घबराएं नहीं, सतर्क रहें, हमें लड़ना और जीतना होगा
देश में सतर्कता और बढ़ी
गुजरात में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 500 रुपये जुर्माना
कोलकत्ता हाइकोर्ट में केवल अर्जेंट मामलों की सुनवाई
रेलवे ने ट्रेन के डिब्बों को डिसइनफेक्ट करने का काम तेज किया
संक्रमित लोगों के संपर्क में आये 4,000 से अधिक लोगों की पहचान
कर्नाटक को एक हफ्ते के लिए शटडाउन
भारत के 13 राज्यों में 107 संक्रमित
1.महाराष्ट्र 31
2.केरल 22
3.हरियाणा 14
4.उत्तर प्रदेश 11
5.दिल्ली 07
6.कर्नाटक 07
7.राजस्थान 04
8.लद्दाख 03
9.तेलंगाना 03
10.जम्मू-कश्मीर 02
11.तमिलनाडु 01
12.आंध्र प्रदेश 01
13.पंजाब 01
अब तक दुनिया के 153 देशों में 5833 लोगों की संक्रमण से मौत
देश मौत संक्रमित
चीन 3000 से ज्यादा 81000
अमेरिका 57 3000
इटली 1400 21000
दक्षेस : 176 संक्रमित
देश संक्रमित
भारत 107
पाकिस्तान 34
अफगानिस्तान 11
श्रीलंका 10
मालदीव 10
बांग्लादेश 02
भूटान 01
नेपाल 01
कुल 176