लाइव अपडेट
'ये हालात लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं', गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा है कि ये हालात लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा ईडी दफ्तर पहुंचे, हो सकती है पूछताछ
संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा ईडी दफ्तर पहुंच चुके है. बता दें कि संजय सिंह से जुड़े मामले में उन्हें ईडी ने तलब किया था. साथ ही कयास ऐसे भी लगाए जा रहे है कि सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के सामने संजय सिंह से पूछताछ की जा सकती है.
संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को ईडी ने किया तलब
ईडी ने संजय सिंह के तीन सहयोगियों को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है. विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को तलब किया गया है. सर्वेश मिश्रा आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. ईडी इन तीनों लोगों का सामना संजय सिंह से कराएगी जो 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर हैं.
Tweet
संजय सिंह के वकील सोमनाथ भारती ने क्या कहा
AAP नेता संजय सिंह के वकील सोमनाथ भारती ने कहा कि जिस दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा के बयान को आधार बनाया गया है, यही दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा ने कई बार बयान बदले हैं. एक बार तो इनके बयान में लिखा है कि क्या आपने संजय सिंह को कोई पैसा दिया है? वह जवाब देते हैं, नहीं... बात यह है कि 1 अगस्त को इस शख्स को बेल मिली और 14 अगस्त को वे बयान बदल लेते हैं.
Tweet
संजय सिंह पांच दिन की ईडी रिमांड पर
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद संजय सिंह को पांच दिन की ईडी रिमांड पर गुरुवार को भेज दिया गया है.
Tweet
केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही है टारगेट
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है. इस तरह की गतिविधियों की हम निंदा करते हैं. राज्य हो या केंद्र कहीं भी यह गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं.
Tweet
संजय सिंह की हिरासत के अनुरोध संबंधी ईडी की याचिका पर आदेश सुरक्षित
दिल्ली की कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की हिरासत के अनुरोध संबंधी ईडी की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा. शीघ्र ही फैसला सुनाया जाएगा.
संजय सिंह को अपमानित करने के लिए किया गया गिरफ्तार
संजय सिंह के वकील ने कोर्ट से कहा कि ईडी ने ‘आप’ नेता संजय सिंह को अपमानित करने के लिए गिरफ्तार किया.
Sanjay Singh Arrest Live: संजय सिंह के वकील ने ईडी की रिमांड याचिका का किया विरोध
संजय सिंह के वकील ने ईडी की रिमांड याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस मामले से जुड़ा ही नहीं है, उसके लिए 10 दिन की मांग करना बेतुकी स्थिति है.
Tweet
Sanjay Singh Arrest Live: संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आप कार्यालय में एकत्र हुए और बैनर थामे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सिंह की रिहाई की मांग की.
Sanjay Singh Arrest Live: ईडी ने संजय सिंह की सात दिन की कस्टडी मांगी
राऊज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह की पेशी के दौरान ईडी ने आप नेता की सात दिन की कस्टडी मांगी है.कोर्ट ने पूछा है कि जब आपके पास सबूत थे तो गिरफ्तारी में इतनी देर क्यों हुई.
Sanjay Singh Arrest Live: AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया
AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया. कोर्ट के अंदर जाते हुए संजय सिंह ने कहा, यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं. संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके आवास पर ED की छापेमारी के बाद कल शाम गिरफ़्तार किया गया था.
Sanjay Singh Arrest Live: मोदी जी हार रहे हैं
पेशी के लिए संजय सिंह को लेकर इडी निकली चुकी है. राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अपनी गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी हार रहे हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं.
Sanjay Singh Arrest Live: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती, थोड़ी देर में होगी संजय सिंह की पेशी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. थोड़ी देर में संजय सिंह की पेशी होनी है.
दिल्ली में संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सरकार से उनके खिलाफ सबूत देने की मांग भी कर रहे हैं.
बीजेपी कार्यालय के बाहर आप का प्रदर्शन
आप वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी का भाजपा कार्यालय पर हल्ला-बोल | LIVE https://t.co/zTGYS0CgZU
— AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2023
'भ्रष्टाचार का एक रुपये भी नहीं मिलेगा', मंत्री आतिशी
गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा है कि संजय सिंह के आवास के एक भी रुपये भ्रष्टाचार का नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो मैं चैलेंज करती हूं कि आप भ्रष्टाचार का एक रुपये भी सबके सामने रखें.
.@msisodia जी के
— AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2023
❌घर ❌गांव ❌Locker ❌दफ्तर पर छापा मारा
कुछ नहीं मिला। बिना सुबूत @msisodia को गिरफ्तार कर लिया।
अब यही @SanjayAzadSln जी के घर हुआ, बेईमानी की एक चवन्नी उनके घर नहीं मिली।
- @AtishiAAP pic.twitter.com/fZENjdQS6C
'दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह को करोड़ों दिए'
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता में कहा है कि पूछताछ के दौरान दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को इस मामले में करोड़ों रुपये देने की बात कबूल की है.
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses a press conference in Bhubaneswar, Odisha. https://t.co/eGq90LTRnJ
— BJP (@BJP4India) October 5, 2023
आप को पक्षकार बनाएगी ईडी - सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आम आदमी पार्टी को पक्षकार/आरोपी बनाया जा सकता है. इसके पीछे उनकी दलील है कि इस घोटाले से पूरी पार्टी को फायदा हुआ है.
1 बजे के बाद कोर्ट में पेश किए जाएंगे संजय सिंह
आप नेता और सांसद संजय सिंह को ईडी के द्वारा दोपहर 1 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही आप गफ़्तार के बाहर कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा है.
संजय सिंह के आवास पहुंचे शिवसेना नेता संजय राऊत, परिवार से की मुलाकात
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत गुरुवार सुबह आप नेता संजय सिंह के आवास पर पहुंचे.
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut visits the residence of AAP MP Sanjay Singh in Delhi.
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Sanjay Singh was arrested by the ED last evening following a raid at his residence in connection with the Delhi liquor scam case. pic.twitter.com/lDmBJLSalM
अरविंद केजरीवाल ने जताया विरोध
उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विरोध जताया है और कहा है कि बिना किसी सबूत के हमारे नेता को परेशान करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
Modi जी सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
आज़ाद भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं Modi जी
कल जब इनकी सरकार नहीं रहेगी और इनकी जांच होगी तो देखना कितने भ्रष्टाचार के मामले निकल आएंगे।
Modi के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सबसे बुलंद आवाज़ हैं @SanjayAzadSIn
इसलिए… pic.twitter.com/jwyBBj0QdS
आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले दिनभर उनके आवास पर अधिकारियों ने छापेमारी की.