सत्येंद्र जैन का एक और Video वायरल, मसाज के बाद अब ‘स्पेशल’ खाना खाते दिखे दिल्ली सरकार के मंत्री

दिल्ली सरकार के मंत्री और तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक वीडियो को लेकर सियासी घमासान मचा है. सत्येंद्र जैन ने कहा था कि जेल में उन्हें सही से खाना नहीं मिल रहा है. लेकिन बीजेपी ने जो नयी वीडियो जारी की है उसमें दिखाया गया है कि जैन स्पेशल खाना खा रहे हैं.

By Pritish Sahay | November 23, 2022 11:46 AM
an image

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain)का एक नया वीडियो सामने आया है. नये वीडियो में मंत्री सत्येंद्र जैन स्पेशल खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें सही से खाना नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उनका वजन कम हो गया है. तिहाड़ जेल सूत्र के मुताबिक, जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है.

बीजेपी ने कसा तंज: वहीं नये वीडियो को लेकर बीजेपी ने सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि नये वीडियो में यह जेल नहीं कोई रिसॉट लग रहा है. गौरतलब है कि वीडियो में दिखाया गया है कि सत्येंद्र जैन कई तरह के व्यंजन खा रहे हैं. उनके बेड पर कई तरह के डब्बे भी रखे हुए हैं.

खाना को लेकर लगाया था आरोप: गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री और तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक वीडियो को लेकर सियासी घमासान मचा है. बता दें,दिल्ली की एक अदालत में ईडी के खिलाफ सत्येंद्र जैन की ओर से उनके वकील ने कहा था जेल में उन्हें सही से खाना नहीं मिल रहा है. इस मामले में विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए आज यानी बुधवार तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.

बता दें, तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो खूब तूल पकड़ रहा है. वीडियो में एक शख्स मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करते हुए दिख रहा है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है बल्कि एक कैदी है जो दुष्कर्म मामले के आरोप में जेल में बंद है. बता दें, आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दावा किया था कि जैन फिजियोथेरेपी करा रहे थे.

Also Read: जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, निकला दुष्कर्म का आरोपी

Exit mobile version