Delhi Crime News: दिल्ली में स्कूल जा रही लड़की पर चाकू से हमला, मां ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
दिल्ली में एक लड़की पर उसके पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया. सरेराह उसकी छाती और पेट में चाकू से वार किया गया. लड़की की मां ने कहा है कि पुलिस में एक लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया.
Delhi Crime News: दिल्ली में स्कूल जा रही एक लड़की पर चाकू से हमला कर दिया गया. घटना तिलक नगर के तिलक विहार इलाके में बृहस्पतिवार को हुई. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की पर हमला करने वाला उसका पड़ोसी है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
लड़की के परिवार ने थाने में की थी शिकायत
लड़की की मां ने कहा है कि जिस वक्त लड़के ने उनकी बेटी पर हमला किया, वह स्कूल जा रही थी. आरोपी रास्ते में उनकी बेटी को छेड़ता रहता था. लड़की की मां ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक महीना पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद उसने लड़की को छेड़ना बंद कर दिया था. बाद में उसने फिर से छेड़छाड़ शुरू कर दी.
पुलिस ने नहीं लिया जरूरी एक्शन- लड़की की मां का आरोप
लड़की की मां ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कोई जरूरी एक्शन नहीं लिया. इसके बाद लड़के ने धमकी दी थी कि वह उसे छोड़ेगा नहीं. अब उसने मेरी बेटी पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया है कि 22 वर्षीय लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती है. दोनों बातचीत कर रहे थे. इससे पहले कि लड़की अपनी सुरक्षा में कुछ कर पाती, लड़के ने चाकू से हमला कर दिया.
गंभीर हालत में लड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया
लड़की को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ, हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया. डीसीपी (वेस्ट) घनश्याम बंसल ने कहा है कि आरोपी की पहचान कर ली गयी है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने हालांकि कहा है कि लड़की से बहस और उसको चाकू मारने की वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.