देश में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत हो चुकी है. इस बीच 19 मार्च से 10 महीने तक बंद रहने के बाद, दिल्ली में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त / गैर-सहायता प्राप्त स्कूल सोमवार से केवल 10 वीं कक्षा और 12 वीं के छात्रों के लिए फिर से खुलेंगे. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल को फिर से खोलने का निर्णय इस महीने के शुरू में लिया था. केजरीवाल सरकार ने उसी शर्त पर स्कूल खोलने की अनुमति दी है, जिसमें अभिभावकों की सलाह पर बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है.
मालूम हो केंद्र सरकार ने लोकडाउन के बाद पहली बार 21 सितंबर, 2020 से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी. हालांकि राज्यों को कोरोना की स्थिति के अनुसार स्कूल खोलने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया था. जिसके बाद कई राज्यों ने पिछले साल दिसंबर में अपने यहां स्कूल खोल दिये, तो कई राज्यों में जनवरी में खुल रहे हैं. दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर केजरीवाल सरकार ने कई गाइडलाइन भी जारी किये हैं, जिसका पालन करना सभी स्कूलों को करना होगा.
Also Read: Farmers Protest : कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
ये हैं गाइडलाइन
1. केवल कक्षा 10 और 12 के छात्रों को माता-पिता की सहमति से स्कूलों में बुलाने की अनुमति होगा.
2. स्कूल आने वाले छात्रों का एक रिकॉर्ड रखा जाएगा, लेकिन यह स्कूल में आने के लिए उपस्थिति के उद्देश्य से नहीं होगा, क्योंकि यह स्वैच्छिक है.
3. कंटेनमेंट जोन के विद्यालयों को फिर से खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है. वहां के छात्रों और शिक्षकों को विद्यालयों में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
4. कोई भी असेंबली या शारीरिक बाहरी गतिविधियां नहीं होंगी.
5. सभी मानक सामाजिक दूरियों के दिशानिर्देशों का पालन किया जाना है.
6. दिल्ली सरकार ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं और प्रायोगिक कक्षाओं के लिए स्कूल को खोलने की अनुमति दी थी.
7. ऑनलाइन कक्षाएं उन लोगों के लिए जारी रहेंगी जो घर पर रह रहे हैं.
8. जहां कक्षाओं में छात्रों की संख्या अधिक होंगी, वहां दो पारियों में छात्रों को बुलाना होगा.
9. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को परिवहन सेवा नहीं दी जाएगी.
10. कक्षा 10 के छात्रों के लिए 20 मार्च से 15 अप्रैल के बीच प्री-बोर्ड होंगे. कक्षा 12 के छात्रों के लिए 1 से 15 अप्रैल तक प्री-बोर्ड होंगे.
प्रयोगशालाओं के लिए दिशानिर्देश
केवल 12 से 15 छात्रों को एक ही समय में प्रयोगशालाओं के अंदर रहने की अनुमति होगी.
प्रयोगशालाओं में हैंडवॉस की पूरी व्यवस्था होगी.