24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव : शाहदरा में कांग्रेस, बीजेपी और आप तीनों की प्रतिष्ठा दांव पर, मुकाबला दिलचस्प

Shahdara Assembly constituency : पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के शाहदरा विधानसभा सीट पर 2025 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला बहुत रोचक होने जा रहा है. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी यहां जीत का हैट्रिक लगाना चाहेगी, वहीं कांग्रेस यह कोशिश करेगी कि वह अपनी पुरानी सीट फिर से प्राप्त करे. बीजेपी भी इस कोशिश में रहेगी कि वह बिजनेस क्लास के बहुसंख्यक उम्मीदवारों को एक बार फिर वह अपने साथ ले आए.

  • दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
  • 8 फरवरी को होगी मतों की गिनती

Shahdara Assembly constituency : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है और परिणाम 8 फरवरी को जारी होंगे. इस चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट का मुकाबला काफी रोचक होता दिख रहा है. शाहदरा विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनाव से आम आदमी पार्टी का कब्जा है और राम निवास गोयल यहां से विधायक चुने गए थे हैं. इस चुनाव में आप ने जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में उतारा है.

क्या है शाहदरा विधानसभा सीट का इतिहास

शाहदरा विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है. शाहदरा के इतिहास पर अगर गौर करें तो पाएंगे कि इस सीट पर किसी भी पार्टी का दबदबा रहा हो, ऐसा नहीं है. इस सीट के मतदाताओं ने कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी और आप सबके उम्मीदवारों को बारी-बारी से अपना विधायक चुना है. 1993 में यहां के विधायक बीजेपी के राम निवास गोयल थे. 1998, 2003 और 2008 में यहां से कांग्रेस नेता नरेंद्र नाथ विधायक चुने गए. 2013 में BJP के जितेंद्र सिंह शंटी यहां से विधायक बने. 2015 में आप ने इस सीट पर जीत दर्ज की और बीजेपी से आप में आए राम निवास गोयल यहां से 2015 और 2020 में विधायक चुने गए.

इसे भी पढ़ें : डॉ हर्षवर्धन को कृष्णा नगर के मतदाताओं ने 5 बार बनाया विधायक, अब बीजेपी से नाराज; इस बार कांटे की टक्कर

रोचक होगा 2025 का मुकाबला

2025 के विधानसभा चुनाव में शाहदरा विधानभा सीट पर मुकाबला रोचक होने वाला है. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी इस सीट को तीसरी बार जीतने की कोशिश करेगी, वहीं बीजेपी भी यह कोशिश करेगी कि जनता उसका साथ थे. शाहदरा वैश्य बहुल क्षेत्र है इसलिए 1998 के चुनाव में बीजेपी के राम निवास गोयल ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी. लेकिन 1998 में बीजेपी ने राम निवास गोयल का टिकट काट दिया और पार्टी चुनाव हार गई, तब से अबतक शाहदरा से बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई है. 2013 में राम निवास गोयल आप के साथ चले गए और दो बार पार्टी के लिए जीत भी दर्ज की, लेकिन अब वे राजनीति को अलविदा कह चुके हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र सिंह शंटी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की कोशिश भी यह रहेगी कि वह उस सीट को दोबारा अपने कब्जे में ले, जिसपर तीन चुनाव में उनके नेता नरेंद्र नाथ जीत हासिल कर चुके थे. यानी कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

इसे भी पढ़ें : लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कभी किसी पार्टी को सिर पर नहीं बैठाया, मुकाबला होगा दिलचस्प

 तुगलकाबाद विधानसभा से हैट्रिक लगाने की तैयारी में आप, बीजेपी भी कमर कस कर तैयार

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पर AAP का कब्जा, बीजेपी किला ध्वस्त करने में जुटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें