दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का हैक फेसबुक अकाउंट हैक होने के एक दिन बाद फिर से बहाल हो गया है. शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है. इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को बयान दिया कि वो एक हफ्ते से अपनी फेसबुक को एक्सेस नहीं कर पा रही थी. कल हमने अचानक इस पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो देखे जिसे किसी ने हैक कर लिया था. हमें इसके बारे में कल रात 9 बजे के आसपास पता चला. सोशल मीडिया टीम ने पूरी रात इस पर काम किया. उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक पेज आज यानी शनिवार दोपहर को फिर से बहाल हो कर लिया गया है.
दुरुपयोग से रोकने का उपाये जरूरी
फेसबुक हैक मामले पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि अब उनका फेसबुक फिर से बहाल हो चुका है, लेकिन मुझे लगता है कि दुनिया भर में साइबर अपराध बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी फायदेमंद और हानिकारक दोनों है. हम चाहेंगे एक अपडेट होना चाहिए ताकि हैकर्स इसका दुरुपयोग न कर सकें.
#WATCH | Delhi Mayor Shelly Oberoi says, "I was not able to access it since a week. Yesterday we suddenly saw obscene pictures and videos posted on it by someone who had hacked it. We came to know about it around 9 pm yesterday…Social media team worked on it the entire… https://t.co/chmxRLIAHY pic.twitter.com/1rlZnimKr3
— ANI (@ANI) December 16, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को दावा किया था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने रात पौने नौ बजे सोशल मीडिया एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया था कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रही हूं, इसे हैक कर लिया गया है. हम इसे यथाशीघ्र बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर मेरे फेसबुक पेज के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके प्रति सचेत रहें.
पहले भी हैक कर लिया गया था फेसबुक अकाउंट
इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक अधिकारी ने कहा कि मेयर का फेसबुक अकाउंट चार से पांच दिन पहले हैक हो गया था और वह अपने अकाउंट को नहीं खोल पा रही थीं. अधिकारी ने बताया था कि एक टीम अकाउंट को बहाल करने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने यह भी कहा कि मेयर का फेसबुक अकाउंट छह से सात महीने पहले भी हैक कर लिया गया था, जिसे जल्द ही बहाल कर लिया गया था. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: ‘संसद की सुरक्षा में चूक का कारण है बेरोजगारी और महंगाई’, राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला