Sheesh Mahal : अरविंद केजरीवाल के शीशमहल की होगी जांच, CVC ने दिया आदेश
Sheesh Mahal : अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास की जांच के आदेश दिए गए हैं. CVC ने दिया है ये आदेश.
Sheesh Mahal : सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास की जांच के आदेश दिए है. CPWD द्वारा एक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद 6 फ्लैगस्टाफ बंगले (पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निवास) के जीर्णोद्धार की जांच के आदेश दिए गए. सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी से उन आरोपों की विस्तृत जांच करने को कहा है जिसमें 40,000 स्कॉयर याड् (8 एकड़) में फैले एक भव्य भवन (शीशमहल) के निर्माण के लिए भवन निर्माण मानदंड जारी किए गए थे. बीजेपी ने पूरे चुनाव के दौरान इस बंगले को शीशमहल कहकर, केजरीवाल पर हमला किया था.
विजेंद्र गुप्ता की शिकायतों पर लिया गया संज्ञान
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीवीसी ने उनकी दो पूर्व शिकायतों का संज्ञान लिया है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से रिपोर्ट मांगी, जिसके आधार पर अब विस्तृत जांच करने के आदेया दिए गए.
अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक निवास था यह
री-कंस्ट्रक्टेड बंगला 2015 से अक्टूबर 2024 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक निवास था. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीजेपी की आलोचना के बाद पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया था.
पीएम मोदी ने केजरीवाल पर किया था कटाक्ष
इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उनके हाईक्लास के लाइफ स्टाइल को लेकर कटाक्ष किया था. मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा था, ”कुछ नेताओं का फोकस स्टाइलिश शॉवर पर रहता है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पर है.”
ये भी पढ़ें : Delhi New CM: दिल्ली का नया CM कौन? 15 नाम शॉर्टलिस्ट
अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 में पिछले दो दिल्ली चुनाव जीते थे. आप से पहले, कांग्रेस 15 साल तक पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली की सत्ता में थी. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. सरकार बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है.