शीशमहल और आप-दा ने दिल्ली को बर्बाद किया, पीएम मोदी का AAP पर ताबड़तोड़ प्रहार

Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने रोहिणी की रैली से आम आदमी पार्टी पर जानकार निशान साधा है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 5, 2025 2:41 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने आज प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली से आम आदमी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. हम उसके भागीदार होंगे. ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे. विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. ‘

हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमें अपनी दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में विकसित करना है… ये दिल्ली के हर नागरिक की चाह है, हम सभी का सपना है। 21वीं सदी के इस पड़ाव पर मैं दिल्ली से एक विशेष आग्रह करने आया हूं। मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके संतानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं। ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है.

दिल्ली वाले अब आप-दा नहीं सहेंगे

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर निशान साधते हुए बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी आपदा से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे”

आपदा सरकार के पास कोई विज़न नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है… जैसे दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: इंफ्रास्ट्रक्चर की बजाय शीश महल बनाने पर दिया ध्यान

Next Article

Exit mobile version